Saturday, April 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकदोस्त से मिलने गए ठेकेदार पर बदमाशों ने दागी गोलियां 

दोस्त से मिलने गए ठेकेदार पर बदमाशों ने दागी गोलियां 

Rohtak Firing: रोहतक जिले (Rohtak Firing) में अपराधियों के द्वारा एक ठेकेदार पर अंधाधुध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। ये पूरी वारदात मौके पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ठेकेदार अपने दोस्त से मिलने के लिए आया था इस दौरान उस पर हमला हुआ। आरोपी 4 गाड़ियों में सवार हो आए थे उन्होंने ठेकेदार को उसके दोस्त से मिलने से रोक दिया। ठेकेदार की पहचान गांव गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू  के रुप में हुई है।  गांव बसंतपुर निवासी अजय हुड्‌डा उसका दोस्त है। सात-आठ महीने पहले उसके दोस्त अजय के साथ मारपीट करके राहुल उर्फ बाबा और प्रवीण ने पैर तोड़ दिए थे। वह अजय के पास आता-जाता रहता था।

ठेकेदार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी (Rohtak Firing)

ठेकेदार आशीष को उन्हीं बदमाशों ने धमकी दी जिन्होंने पहले अजय हुड्डा पर  हमला किया था। आशीष को उन्होंने अजय से मिलने के लिए मना किया था लेकिन आशीष ने अपने दोस्त से मिलना बंद नहीं किया।  होली की रात को करीब 10 बजकर 41 मिनट पर आशीष के फोन पर वॉट्सऐप कॉल आई। फोन पर राहुल और प्रवीण दोनों ने बात की और धमकी दी की आज जान से मार देंगे। बच जाए तो बच लिए।

धमकी को गंभीर नहीं लिया

इस धमकी को आशीष ने गंभीर नहीं लिया और वो अपने घर में सो गया। आधी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर 4 गाड़ियों में सवार होकर 20-25 लोग उनके घर आ गए। जिन्होंने आशीष को आवाज दी, जब वह बाहर निकला तो आरोपियों ने जान से मारने की नियत से गेट के ऊपर से फायरिंग शुरू कर दी।

रोहतक के 17 गांवों में 3 दिनों तक जनसंपर्क यात्रा करेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा

https://garimatimes.in/bhupendra-singh-hooda-will-do-public-relations-tour-for-3-days-in-17-villages-of-rohtak/

50 से ज्यादा गोलियां फायरिंग 

आशीष ने कहा कि वो अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर भाग गया। इस दौरान हमलावरों ने उसे गाली-गलौज किया। साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग की और करीब 50 से अधिक गोलियां चलाई। गनीमत यह रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी। इस घटना से आशीष का पूरा परिवार सहम गया।

ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने और गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular