Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के बाजारों में रहें अलर्ट, त्यौहार के चलते चोर सक्रिय, पलक...

रोहतक के बाजारों में रहें अलर्ट, त्यौहार के चलते चोर सक्रिय, पलक झपकते ही चेन, पर्स कर रहे चोरी

रोहतक के बाजारों में त्योहारी सीजन के चलते बढ़ गई पर्स और स्नेचिंग की वारदातें, पुलिस ने शुरू की नाकाबंदी, बाजारों में सादे कपड़ों में सीआईए के जवान रहेंगे तैनात, चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस कर रही है निगरानी

रोहतक। रोहतक के बाजारों में यदि आप त्यौहार से पहले बाजारों में खरीदारी करने जा रहे हैं तो भीड़ के बीच अपना पर्स, पैंस और गहने बचाकर रखिएगा। क्योंकि बाजारों में भीड़ बढ़ने के साथ ही जेब कतरे और चोर सक्रिय हो गए हैं। खासकर अगर आप खरीदारी कर किसी ऑटो में जा रहे हैं और आपके साथ किसी अगले चौराहे से या फिर किसी बाजार से कोई महिलाये बच्चों के साथ बैठ रही हैं तो तो इस बात का ध्यान रखियेगा कि वो जेबकतरी ये चोर हो सकती है। क्योंकि पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी हैं। दो दिन पहले सोनीपत स्टैंड से ऑटो में बैठी महिला ने एक व्यक्ति की जेब काट ली।

भीड़ में शामिल होकर करते हैं वारदात

बाजारों में इस समय खरीदारी करने वालों की रिकॉर्ड भीड़ है। इन्हीं के बीच लोगों की जेब पर हाथ साफ करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। यह कोई भी हो सकते हैं। बच्चे, महिलाएं या लड़कियां और बुजुर्ग भी हो सकते हैं। यह टारगेट को सिलेक्ट करते हैं और कुछ दूरी पर उनके साथ-साथ घूमते हैं और जैसे ही मौका मिलता है हाथ साफ कर जाते हैं। कई शिकायत तो थाने तक भी नहीं पहुंच पाती हैं।

चोरियों को रोकने स्पेशल पुलिस की टीमें बाजारों में

दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव की तैयारी के लिए बाजारों में आने वाले लोगों के साथ बदमाश कोई वारदात ना कर सकें, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने शहर में सुरक्षा का विशेष प्लान तैयार किया है। हर थाना एरिया में विशेष नाके लगाए गए हैं। बाजारों में भी खास प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है। खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के अलावा रेलवे रोड, किला रोड, शोरी मार्केट, बड़ा बाजार गांधी कैंप मार्केट, प्रताप चौक, भिवानी स्टैंड, डी पार्क सहित अन्य जगहों पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। बाजार में सीआईए के जवान सादे कपड़ों में तैनात करने के अलावा पैदल गश्त भी शुरू की गई है। जो बाजारों में तैनात रहकर बदमाशों पर नकेल कसेंगे।

सीसीटीवी से की जा रही निगरानी

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि सभी एसएचओ, चौकी इंचार्ज, सीआईए यूनिट को सख्त आदेश दिए गए हैं कि त्योहारों के समय नाकाबंदी की जाए। इसके अलावा बाजारों में सादे कपड़ों में जवान तैनात किए गए हैं। चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी से पुलिस निगरानी कर रही है। इसके अलावा दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपनी दुकानों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी को चालू हालात में रखें। वहीं पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तुओं को न छुए और न ही किसी अन्य व्यक्ति को छूने दें। आपके आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे तो तुरत संबंधित थाना या डायल 112 पर सूचना दें। प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों की पालन करें।

बाजारों में यहां यहां पार्किंग

शहर में 8 स्थानों महाराजा अग्रसेन पार्किंग, पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुडा ग्राउंड पार्किंग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, भगत सिंह पार्किंग, अशोका चौक, मेना टूरिज्म विभाग का खाली प्लाट में पार्किंग, पुराना आईटीआई ग्राउंड, मेडिकल मोड राइट साइड पार्किंग स्थल, डी पार्क मार्केट में सोम स्वीट्स के सामने दो खाली प्लाटों में अस्थाई पार्किंग स्थल व रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहन चालक अपना वाहन पार्किंग में खड़ा करें। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular