Basant Panchami 2024: इस साल 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे के दिन बसंत पंचमी का पर्व पड़ रहा है। बसंत पंचमी के दिन मां शारदा के साथ-साथ कामदेव की भी पूजा की जाती है। बसंत पंचमी का दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद खास माना जाता है। इन दिन बिना पंचाग देखें शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण कर सकते हैं।
इस साल बसंत पंचमी के दिन वैलेंटाइन डे पड़ने से शादियों का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। जिन लोगों की शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाता है वो इस दिन विवाह कर सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन हो रही है अबूझ मुहूर्त
बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, जिस तिथि को अबूझ मुहूर्त बनता है, उस तिथि में शुभ कार्यों के मुहूर्त के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है। इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादी विवाह व शुभ कार्य किए जा सकते हैं। साथ ही इस दिन मुहुर्त न मिलने की वजह से जहां शादियां नहीं होतीं वह भी शादियां करवा सकते हैं। यही वजह है कि बसंत पंचमी पर हर साल बड़ी संख्या में शादियां होती हैं। इस बार बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का संयोग बन रहा है। ऐसे में 13 और 14 फरवरी को 25 से 30 हजार शादियां हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें- जेल जाओ और वैलेंटाइन डे मनाओ, अजब-गजब ऑफर