Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक कोर्ट में गवाही देने आया ASI लापता, सही नहीं है मानसिक...

रोहतक कोर्ट में गवाही देने आया ASI लापता, सही नहीं है मानसिक स्थिति

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक कोर्ट में महम के 8 साल पुराने केस में गवाही देने आया हरियाणा पुलिस एक ASI संदिग्ध हालात में लापता हो गए। ASI अपने पिता के साथ कोर्ट में आया था। लेकिन, कोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गया। पिता ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। ASI हिसार में रहता है और उसकी तैनाती हांसी में है।

रोहतक के सेक्टर-4 हाल किराएदार हिसार के सेक्टर 16, 17 निवासी नफे सिंह ने बताया कि उसका बेटा करीब 40 वर्षीय संदीप हरियाणा पुलिस में ASI है और हांसी में तैनात है। हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उपचार चल रहा है। उसने बताया कि 2 फरवरी को महम के केस में संदीप की गवाही थी। इसलिए वह बेटे के साथ रोहतक कोर्ट आया था। गवाही देने के बाद दोनों बाप-बेटा वापस चले।

कोर्ट से निकलने के बाद लापता

नफे सिंह ने बताया कि अदालत को उसने बताया था कि संदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसकी दवा चल रही है। 29 दिसंबर को अग्रोहा मेडिकल में दाखिल कराया था, जहां से 9 जनवरी को छुट्टी मिली। अब भी दवाइंया चल रही हैं। अदालत में कागजात जमा कराने के बाद वह और संदीप बाहर आ रहे थे। उसका बेटा उसके पीछे-पीछे चल रहा था, लेकिन कुछ दूर जाकर देखा तो पाया कि संदीप पीछे-पीछे नहीं आ रहा। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जवान संदीप की तलाश की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular