Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र सीट को लेकर आपस में भिड़े,...

रोहतक के आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र सीट को लेकर आपस में भिड़े, NEET के छात्र पर किया जानलेवा हमला

- Advertisment -

क्या आकाश इंस्टीट्यूट सिर्फ पैसे लेने के लिए है, बच्चों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी उन पर नहीं है। पहले पानीपत में भी आकाश इंस्टीट्यूट में एक बच्चे का भरी कक्षा में कत्ल कर दिया गया था, क्या इससे भी आकाश इंस्टीट्यूट ने कोई सीख नहीं ली।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में चल रहे कोचिंग संस्थानों और विवादों का गहरा नाता है। इसी कड़ी में हरियाणा में सबसे ऊपर आकाश इंस्टीट्यूट का नाम आता है। यह इंस्टीट्यूट एजुकेशन हब के साथ विवादों का दूसरा नाम बन गया है। यहां आये दिन छात्रों में मारपीट के मामले सामने आते रहते हैं। अब रोहतक के शीला बाइपास स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले MBBS की तैयारी कर रहे छात्र पर अन्य छात्रों द्वारा हमला करने की वारदात सामने आई है। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। झगड़ा एग्जाम के दौरान सीट को लेकर शुरू हुआ। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और बाद में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

लाल गहरे में आरोपी छात्र देव को गले से दबोच कर ले जाते हुए

पुरानी सब्जी मंडी एरिया निवासी 18 वर्षीय देव डेरावाल ने पुलिस को बताया कि वह रोहतक के शीला बाइपास स्थित एक इंस्टीट्यूट में नीट की तैयारी करता है। 1 फरवरी को वह इंस्टीट्यूट में गया। उस दिन एग्जाम लिया जा रहा था। इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर उसकी एक अन्य युवक जिसका नाम लक्ष्य सांगवान है उस के साथ कहासुनी हो गई। झगड़ा करने वाला युवक उससे पहले ही एग्जाम देकर बाहर आ गया। उसने पहले से ही करीब आधा दर्जन साथी बुला रखे थे।

गरिमा टाइम्स को जानकारी देते हुए देव

देव ने कहा कि जब वह एग्जाम देकर इंस्टीट्यूट से निकला तो नीचे उतरते ही वहां मौजूद युवक उसे खींचकर साथ वाली गली में ले गए। वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और बेल्ट से सिर पर हमला किया। यह वारदात CCTV में भी कैद हो गई। झगड़े में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

देव का कहना है कि लक्ष्य सांगवान चरखी दादरी का रहने वाला है और रोहतक में कही पीजी लेकर रह रहा है। उसने जिन हमलावर साथियों को बुलवाया था वह उन्हें नहीं जानता। देव का कहना है कि दो साल पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था और उसको सिर में चोट आई थी। हमलावरों को पता नहीं कैसे पता था कि मेरे सिर में चोट लगी है, लक्ष्य ने बार बार बेल्ट से उसे सिर्फ सिर में चोटे मारी, जिससे सिर फट गया। उसे लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देव के पिता अमित

देव के पिता अमित ने गरिमा टाइम्स को बताया कि जब देव को इतने लोग मार रहे थे तो आकाश इंस्टीट्यूट से कोई भी सिक्योरिटी गार्ड या कोई अन्य उसे बचाने के लिए नहीं आये। सड़क पर कई लोग तमाशाई बने रहे लेकिन किसी ने भी देव की मदद नहीं की। उन्होंने कहा क्या आकाश इंस्टीट्यूट सिर्फ पैसे लेने के लिए है, बच्चों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी उन पर नहीं है। पहले पानीपत में भी आकाश इंस्टीट्यूट में एक बच्चे का भरी कक्षा में कत्ल कर दिया गया था, क्या इससे भी आकाश इंस्टीट्यूट ने कोई सीख नहीं ली। अमित ने कहा कि देव पर हमला करने वाले छात्र अभी तक खुले घूम रहे हैं। पुलिस या आकाश इंस्टीट्यूट ने अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में उनके बेटे की जान को खतरा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular