Saturday, May 4, 2024
Homeटेक्नोलॉजीApple और Samsung यूजर्स हो जाईये सावधान ! सरकार ने जारी किया...

Apple और Samsung यूजर्स हो जाईये सावधान ! सरकार ने जारी किया ये सिक्योरिटी अलर्ट

- Advertisment -
- Advertisment -

Apple और Samsung यूजर्स हेतु सरकार ने सिक्योरिटी अलर्ट का नोटिस जारी किया है।अगर आप ऐपल और सैमसंग यूजर्स हैं, तो आपके लिए खतरा है, क्योंकि सरकार की तरफ से हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक ऐपल और सैमसंग डिवाइस में कई तरह की खामियां मिली हैं। इसकी वजह से आपके डेटा और डिवाइस को खतरा पैदा हो सकता है। जानकरी के अनुसार दोनों तरह की डिवाइस की सिक्योरिटी के साथ समझौता किया जा रहा है, जिससे यूजर डेटा को आसानी से चोरी किया जा सकता है। ऐसे में फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है।

डेटा चोरी होने की सम्भांवना
कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT) के मुताबिक ऐपल प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर में कई तरह की कमियां देखने को मिली हैं, जिससे हैकर्स आपकी डिवाइस को कंट्रोल में ले सकते हैं। ऐसे में आपका डेटा और जानकारी चोरी हो सकता है। जिन डिवाइस पर ज्यादा खतरा है, उसमें आईओएस, आईपैडओएस, मैकओएस, टीवीओएस, वॉचओएस और सफारी ब्राउजर शामिल है।

ये वर्जन वाले रहे सावधान
ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल प्रोडक्ट में मनमाने तरीके से कोड डाला जा रहा है, जो सिक्योरिटी नियमों को बायपास कर देता है। इससे पहले CERT-In ने सैमसंग प्रोडक्ट में खामियों को उजागर किया गया था, जो हैकर्स के सिक्योरिटी नियमों को दरकिनार कर देते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग मोबाइल एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर खतरे की संभावना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular