Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणाजींदहरियाणा में अलसुबह दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 4...

हरियाणा में अलसुबह दर्दनाक हादसा, ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 24 गंभीर घायल, 5 PGI रेफर

गांव कमाचखेड़ा का सरपंच संजय कुमार ग्रामीणाें को हरिद्वार स्नान के लिए लेकर जा रहे था। इसमें उसके खुद के परिवार के लाेग, रिश्तेदार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। यह सब लोग छोटा हाथी टाटा-एस में सवार थे।

पानीपत। हरियाणा में अलसुबह शनिवार को बड़ा हादसा सामने आया है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पिकअप में एक ही गांव के 28 लोग सवार थे। ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। हादसा पानीपत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर गांव रिश पुर के पास हुआ है। राहगीरों की सूचना पर एसपी मयंक मिश्रा, सनौली थाना प्रभारी महाबीर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद रोड पर शव इधर उधर बिखरे नजर आये। घायल लोग बुरी तरह से कराह रहे थे तो कई बेहोश पड़े थे। राहगीरों ने बिना देर किये बचाव अभियान चलाया। राहगीरों ने ही कंट्रोल रूम नम्बर डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।

एम्बुलेंस में 16 लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैकअप के दौरान 4 को मृत घोषित कर दिया। 24 को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जिसमे से 12 अधिक घायलों को राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीँ गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव कमाचखेड़ा का सरपंच संजय कुमार ग्रामीणाें को हरिद्वार स्नान के लिए लेकर जा रहे था। इसमें उसके खुद के परिवार के लाेग, रिश्तेदार व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। देर रात 28 लोग गांव से हरिद्वार स्नान करने के लिए छोटा हाथी टाटा-एस में सवार होकर निकले थे। गांव रिशपुर के पास पहुंचे तो उनकी पिकअप में पंचर हो गया, साइड में लगाकर टायर बदला जा रहा था रहा था इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे का पता चलते ही गांव कमाचखेड़ा में हाहाकार मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण पानीपत दौड़े।

हादसे में कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान , मोहित (15) पुत्र भीम सिंह, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह जान गई है। वहीँ बाला (48) पत्नी फूल कुमार, नन्ही (38) पत्नी भीम, रवि (17) पुत्र फुल कुमार, सज्जन (52) पुत्र रामकुमार, राकेश (32) पुत्र धूप सिंह, प्रदीप (23) पुत्र सुरेश, जय कुमार, अजय (23) पुत्र विजय कुमार, धूप सिंह (70) पुत्र प्रह्लाद सिंह, आशा( 30) पत्नी राकेश, शारदा (45) पत्नी सज्जन सिंह तथा रूप सिंह घायल हुए। बाकि बचे हुए लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से बाला, रवि, सज्जन, धूप सिंह, शारदा को काफी गंभीर चोटें आई हैं। इन सभी को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया। आज पोस्टमार्टम होगा। वहीं ट्रक को काबू करके आगामी जांच शुरू कर दी है। ट्रक पानीपत का ही है, लेकिन आरोपी ड्राइवर अभी फरार है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular