Wednesday, May 8, 2024
Homeहरियाणा15 जनवरी तक हरियाणा के सभी स्कूल रहेंगे बंद, बढ़ती सर्दी को...

15 जनवरी तक हरियाणा के सभी स्कूल रहेंगे बंद, बढ़ती सर्दी को देखते हुए लिया गया फैसला

- Advertisment -
- Advertisment -

Haryana School : हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश की स्कूली छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश के तमाम स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके बाद स्कूल खुल जायेंगे। हरियाणा शिक्षा विभाग  की ओर से प्रदेश के तमाम जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को लेटर जारी कर दिया गया है।

बता दें कि हर साल हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में सर्दियों के मौसम में स्कूली छुट्टियों की घोषणा की जाती है। हरियाणा सरकार की ओर से जारी शीतकालीन अवकाश घोषणा पत्र के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों की तय किए गए शेड्यूल के अनुसार ही छुट्टियां होगी। 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।

वहीं हरियाणा सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों के लिए भी साल 2024 का अवकाश कैलेंडर घोषित कर दिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के कर्मचारियों को 127 छुट्टियां मिल सकेंगी। इनमें 52 रविवार और 52 शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा, 14 ऐच्छिक अवकाशों में से कर्मचारी तीन अवकाश ले सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिसूचना जारी की है।

ये भी पढ़ें- पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से बढ़ा ठंड का प्रकोप, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

सरकार ने चार शेड्यूलों में छुट्टियों का विवरण दिया है। पहली अनुसूची में उन सार्वजनिक अवकाशों की सूची है, जिन दिनों हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले सरकारी कार्यालय आदि बंद रहेंगे। इन दिनों की कुल संख्या 20 हैं। खास बात ये है कि 9 छुट्टियां शनिवार को पड़ती हैं, ऐसे में कर्मियों को 9 छुट्टियां कम मिल सकेंगी। इनमें से 24 फरवरी को रविदास जयंती, 23 को शहीदी दिवस, 13 अप्रैल वैशाखी व छठ पूजा, 14 अप्रैल डॉ. बीआर आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल महावीर जयंती, 9 जून महाराणा प्रताप जयंती, 22 जून को संत कबीर जयंती, 12 अक्तूबर को दशहरा और 2 नवंबर को विश्वकर्मा जयंती है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular