Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में आग में झुलसने से दो और गई जान, पीजीआई में...

रोहतक में आग में झुलसने से दो और गई जान, पीजीआई में 10 माह बच्ची और स्क्रेप व्यापारी ने तोडा दम

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लगातार आगजनी के मामले सामने आ रहे हैं। सांपला के घर में लगी आग में झुलसे परिवार के दो सदस्यों ने तीन दिन पहले पीजीआई में दम तोड़ दिया था। लेकिन कल रात एक 10 माह की बच्ची और कबाड़ का काम करने वाले एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार रात को दुकान में लगी आग में तीन लोग झुलस गए थे जिसमे से एक कबाड़ कारोबारी की कल रात उपचार के दौरान जान चली गई है। वह 80 प्रतिशत झुलस गया था। वहीँ बच्ची के ऊपर खाना बनाते समय सब्जी का पतीला गिर गया था जिससे वह झुलस गई थी।

10 माह की बच्ची ने तोडा दम

पीजीआई में उपचाराधीन आग से झुलसी दस माह की बच्ची ने देर रात दम तोड़ दिया। रसोई में खाना बना रही मां के साथ मौजूद यह बच्ची सब्जी का पतीला ऊपर गिरने से तीन मई को झुलस गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी जयभगवान ने बताया कि उसकी 10 माह की पोती छवि अपनी मां मीना के साथ रसोई में थी। बच्ची की मां खाना बना रही थी। इसी दौरान वहां खेल रही बच्ची पर सब्जी का पतीला गिर गया। इस हादसे में बच्ची बुरी तरह झुलस गई। इसे तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया गया। यहां देर रात बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। छवि तीन बहनों में सबसे छोटी थी।

कबाड़ व्यापारी की उपचार के दौरान हुई मौत

रोहतक के जींद रोड स्थित बालक नाथ डेरे के पास पेट्रोल की कैनी में आग लगने से झुलसे तीन व्यक्तियों में से एक की मंगलवार रात को मौत हो गई। आग लगने के कारण वहां बैठे तीन लोग आग की चपेट में आ गए थे। तीनों को राहगीरों की मदद से पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां अब दो का उपचार चल रहा है। इस मामले में गढ़ी मुहल्ला निवासी 52 वर्षीय संजय की मौत हो गई। वहीं माता दरवाजा निवासी 43 वर्षीय धनराज की हालात गंभीर बनी हुई है और गढ़ी मुहल्ला निवासी महेंद्र को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

बता दें कि माता दरवाजा निवासी धनराज ने जींद रोड पर चाय की दुकान की हुई है। संजय की भी वहीं पास में कबाड़ी की दुकान की है। सोमवार शाम को संजय ने धनराज को फोन कर चाय लाने के लिए बोला। जैसे ही धनराज चाय देने के लिए गया तो वहां पहले से ही महेंद्र और संजय बैठे थे। धनराज भी वहीं पर बैठ गया। इस दौरान एक व्यक्ति बीड़ी पी रहा था। बीड़ी के कारण कैनी में अचानक आग लग गई और वहां बैठे तीनों लोग आग की चपेट में आ गए। तीनों का उपचार पीजीआइएमएस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular