Friday, August 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक परिवार के...

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक परिवार के 4 लोगों की मौत

Nuh News : हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मरने के वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ से एक परिवार अपनी ईको स्पोर्ट कार से उज्जैन जा रहा था। इसमें ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। गुरुवार सुबह जब उनकी कार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस- वे पर पिनगंवा के समीप झिमरावट गांव पहुंची तो संतुलन बिगड़ गया, इसके बाद बाद कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत गई। मरने वालों की पहचान प्रियांशु, दीपांशु, पीयूष (12 साल) व  आंचल (40 साल) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- पुलिस का नशीले पदार्थों पर शिकंजा, अफीम के पौधे उगाने का आरोपी गिरफ्तार 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular