Haryana weather update : पिछले तीन चार दिनों से लगातार गर्मी ने अपने तेवरों को प्रचंड किया हुआ था साथ ही साथ सम्पूर्ण इलाके में तापमान भी उछाल मार रहा था। परन्तु राज्य के दक्षिणी हिस्से में एक चक्रवातीय सर्कुलेशन बना। साथ अधिक गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी से हीट क्लाउड बनने से हरियाणा के महेंद्रगढ़ रेवाड़ी जिलों में हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया गया। वर्तमान परिदृश्य में पछुआ हवाओं की जगह दक्षिणी पूर्वी नमीं वाली हवाएं चलने से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है हालांकि सम्पूर्ण इलाके में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है वर्तमान समय में नमी वाली हवाएं चलने से उमसभरी पसीने वाली गर्मी से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है।आने वाले 24 घंटों में सम्पूर्ण इलाके में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा और आमजन को लू और प्रचण्ड गर्मी से राहत के आसार बन रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि 10 मई रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में 11-14 मई के दौरान मौसम में बदलाव बादल वाही तेज गति से हवाएं हल्की बारिश बूंदा-बांदी और एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है। भारतीय मौसम विभाग ने इस दौरान सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।