Wednesday, December 11, 2024
Homeखेल जगत68वीं नेशनल स्कूल हॉकी गेम्स शुरू, 1200 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

68वीं नेशनल स्कूल हॉकी गेम्स शुरू, 1200 खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वे खेलों को खेलों की भावना से खेले तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहें। खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन करें तथा खेलों को मित्रता पूर्वक खेलें। खेलों से जीवन में टीम भावना के अलावा अनुशासन व आत्मविश्वास भी आता है।

अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित करवाई जा रही 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी (लड़के व लड़कियां) अंडर-17 प्रतियोगिता का बतौर मुख्यातिथि विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे।

इस प्रतियोगिता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिनमें लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल है। इससे पूर्व उन्होंने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की तथा खेलों का ध्वज फहराया। खिलाड़ियों ने भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्य मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्यातिथि का सलामी दी तथा अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों की सलामी ली।

शिक्षा विभाग द्वारा प्रतियोगिता के दृष्टिगत गठित की गई 10 टीमें

जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिसमें 1200 खिलाड़ी तथा टीमों के कोच व प्रबंधक इत्यादि शामिल है। शिक्षा विभाग द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 10 निगरानी टीमें गठित की गई है। खिलाड़ियों के लिए ठहरने, खाने-पीने तथा आवागमन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है।

डाइट के प्राचार्य वीरेंद्र मलिक ने अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक में करना जिला वासियों के लिए गौरव की बात है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय  स्तर के कई हॉकी खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण को शॉल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

हरियाणा टीम की कप्तान वानसी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को नेशनल प्रतियोगिता को सच्ची खेल भावना से खेलने तथा खेल के सभी नियमों का पालन करते हुए हर प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन न करते हुए निष्ठा पूर्वक भाग लेने की शपथ दिलवाई।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की देखरेख में हरियाणवी संस्कृति की झलक बिखेरते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने हरियाणवीं पारंपरिक वेशभूषा कुर्ता-दामन व चुंदड़ी पहनकर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति तथा त्योहारों व खेलों में उपलब्धियों को प्रदर्शित किया।

शुभारंभ समारोह में यह रहे उपस्थित

शुभारंभ समारोह में राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की की धर्मपत्नी मीरा, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी रतेंद्र सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पर्यवेक्षक अनूप शुक्ला, डाइट प्राचार्य वीरेंद्र मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, जिला परियोजना समन्वयक रेणु खत्री, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुमन हुड्डा, सरिता खनगवाल, खंड परियोजना समन्वयक सुंदरलाल, महाबीर राठी, सत्यवीर सिंह, जय भगवान, पुष्पा शर्मा, साधना, सदानंद, कन्वीनर जयपाल दहिया, विजय शर्मा, अनिल दहिया, अशोक नांदल, अनिल वर्मा, राजेश नांदल, डाइट प्रवक्ता सुनीता अहलावत, डी एम एस दीपक, ए ई ओ मुकेश, ए ई ई ओ राकेश सिवाच, डी पी ई ओमपाल सहित प्रतिभागी टीमों के प्रभारी, कोच व प्रबंधक तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular