Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकसांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा जो...

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा जो कर सकती थी, उसने किया

रोहतक। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) शुक्रवार को रोहतक में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो चुनाव नतीजे आये हैं उसने पूरे देश को अचंभित किया है। भाजपा चुनाव को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर जो कर सकती थी, उसने किया। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और नई सरकार को वो शुभकामनाएं देते हैं कि जनता के हित में काम करे। जनता ने हमारी जो जिम्मेदारी लगाई है उसके तहत सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए हर वर्ग की आवाज उठाएंगे और हर वर्ग की लड़ाई लड़ेंगे। सच्चाई और ईमानदारी की हार नहीं हो सकती इस भावना से काम करेंगे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने लगभग बराबर का मत प्रतिशत देकर टक्कर का मजबूत विपक्ष चुना है और हरियाणा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विपक्षी दल (37 विधायकों) विधानसभा में भेजा है। अपने जनादेश के माध्यम से लोगों ने हरियाणा की राजनीति में जो संतुलन बनाया है, उसे बीजेपी सरकार नजरंदाज न करे। बीजेपी सरकार के शासनकाल में हरियाणा विकास की पटरी से उतरा है और देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी व अपराध दर हरियाणा में है। प्रदेश में हर रोज गंभीर आपराधिक वारदातों की खबर अखबारों के पन्नों पर छाई रहती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। बीजेपी ने चुनाव के समय महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह ₹2,100 देने, किसानों की उपज को MSP पर खरीदने, 2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी, 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, हर घर गृहणी योजना तहत ₹500 में सिलेंडर देने जैसे तमाम वादे किये लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं किया। प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों व आकांक्षाओं को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देगा और साथ ही जनसमस्याओं को उजागर करने की अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular