Sunday, November 24, 2024
Homeरोजगारहरियाणा के कॉलेजों में होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती ,हाईकोर्ट ने दिया...

हरियाणा के कॉलेजों में होगी नियमित शिक्षकों की भर्ती ,हाईकोर्ट ने दिया आदेश

हरियाणा। हरियाणा के कॉलेजों में 2300 रिक्त पदों पर नियमित शिक्षकों की भर्ती की जाएगी ।इसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने अब सरकार को छह माह में नियमित भर्ती करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही आयु में छूट का लाभ केवल उन्हीं एक्सटेंशन लेक्चररों को देना चाहिए जो न्यूनतम योग्यता पूरी करते हों और बीते वर्ष उन्होंने न्यूनतम 90 दिन या एक सेमेस्टर शिक्षण कार्य किया हो।

इस मामले को लेकर दर्ज याचिकाओं को लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि प्रदेश के कॉलेजों में एक्सटेंशन लेक्चररों कार्यरत है। इन पदों पर भर्ती के समय यूजीसी की तरफ से 2010 में तय की गई न्यूनतम योग्यता का ध्यान नहीं रखा गया।इसके खिलाफ जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो सिंगल बेंच ने 2020 में अनिवार्य योग्यता पाने वालों को ही रखने और बाकी को बाहर करने का आदेश दिया था।

इसके बाद हरियाणा सरकार दिसंबर 2023 में नोटिफिकेशन लेकर आई और नई कट ऑफ तय कर दी। हाईकोर्ट ने कहा कि विद्यार्थियों को अधिकार है कि वे योग्य शिक्षकों से पढ़ें लेकिन उनको निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करने वाले एक्सटेंशन लेक्चररों से पढ़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular