Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणाविशेष अभियान चलाया : कैथल में अवैध कालोनियों में बने निर्माणों पर...

विशेष अभियान चलाया : कैथल में अवैध कालोनियों में बने निर्माणों पर चला बुलडोजर

कैथल : जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि शहरी क्षेत्र कैथल की विभिन्न राजस्व संपदाओ में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों में बने अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई सफलतापूर्वक अमल में लाई गई। विशेष अभियान चलाकर अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि डीटीपी कार्यालय का अमला पुलिस बल के साथ अवैध कालोनियों को हटाने लिए जेसीबी मशीनों सहित सुबह 11 बजे घटना स्थल पर पहुंचा। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम प्यौदा रोड पर विकसित हो रही एक दो एकड़ में अवैध कॉलोनी को हटाने के लिए पहुंचा, जहां जेसीबी मशीनों की सहायता से सीवरेज नेटवर्क एवं मिट्टी से बनी सड़कें हटाई गई। इसके बाद सच कैंटीन के समीप जींद रोड पर विकसित हो रही एक अवैध कमर्शियल कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल से बनी सड़कें सीवरेज नेटवर्क खंभों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद करनाल रोड पर गोल्डन पाम के पास विकसित हो रही कॉलोनी में मिट्टी से बनी सड़कों को हटाया गया तथा उसके बाद करनाल रोड पर ही एक अन्य विकसित हो रही कॉलोनी में भी तोड़ फोड़ कार्रवाई अमल में लाई गई।

इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार ने बताया कि जिले में विभिन्न शहरी क्षेत्रों एवं नियंत्रित क्षेत्रों में अवैध निर्माण के मामले निरंतर प्रकाश में आ रहे हैं, जिन पर यह कार्यालय कार्रवाई करने हेतु प्रतिबद्ध है। जिले में जितनी भी अवैध कालोनियां हाल ही में विकसित हो रही है उन सब पर समय नियोजित एवं कानून कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular