Wednesday, December 11, 2024
Homeउत्तर प्रदेशक्या मात्र 2 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, हाँ यहां मिलेगा मात्र...

क्या मात्र 2 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, हाँ यहां मिलेगा मात्र 2 रुपए में अनलिमिटेड खाना: गेमिंग और भरपेट फूड का मजा, बस करना होगा छोटा सा ये काम

यहां मिलेगा मात्र 2 रुपए में अनलिमिटेड खाना: गेमिंग और भरपेट फूड का मजा, बस करना होगा छोटा सा ये काम

 

धीरेंद्र कुमार शुक्ला

देश की राजधानी दिल्ली में क्या आप सोच सकते हैं की मात्रा 2 रुपए में आपको भरपेट खाना खाने को मिल सकता है. लेकिन हां सोचना अब सच हो गया है. यानी की दिल्ली में मात्र 2 रुपए में आपको भरपेट खाना गेमिंग और अनलिमिटेड फूड का मजा ले सकते हैं. इतना ही नहीं 2 रुपए में ही गेम्स खेलने का मजा भी जितना मर्जी आए उतना उठा सकते हैं. जानिए ऐसी कौन सी जगह है.जहां पर मात्र 2 रुपए में अनलिमिटेड फूड और गेमिंग का मजा आपको मिलने वाला है.

सिर्फ 2 रुपए में अनलिमिटेड खाना

देश की राजधानी दिल्ली के हवाई अड्डे पर एक नया रुपए का लाउंज खुला है. जिसका फायदा यात्रियों को यात्रा के दौरान मिल सकेगा. यानी कि अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से किसी भी जगह के लिए जा रहे हैं.और आपकी फ्लाइट लेट है. या आप अपने समय से पहले हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं.तो दिल्ली एयरपोर्ट के इस लाउंज में आनंद उठाने के लिए जा सकते हैं. बस दिल्ली एयरपोर्ट के इस लाऊँज में प्रवेश करने के लिए रुपए क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जिससे आपको मात्र 2 रुपए में भरपूर मजा मिल सकेगा.

इस टर्मिनल पर मिलेगी सुविधा

दिल्ली एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल 3 के गेट नंबर 41 से जैसे ही आप अंदर की तरफ प्रवेश करेंगे. वैसे ही रुपे क्रेडिट कार्ड से प्रति व्यक्ति की दो रुपए में एंट्री होगी. प्रवेश के लिए आपको रुपे क्रेडिट कार्ड को स्कैन करना होगा. एंट्री करते ही आप देखेंगे की चार तरफ से डिवाइड है.एक लाउजिंग क्षेत्र और एक रेस्टोरेंट क्षेत्र और एक बार और एक गेमिंग रूम बनाया गया है.

इतनी देर तक खुला रहता है यह लाउंज

रुपए क्रेडिट कार्ड का यह लाउंज सुबह ही खुल जाता है. उसके बाद सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, रात का डिनर, शाम का नाश्ता,और देर रात का भोजन उपलब्ध करवाता है. अगर आप कभी दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे हैं. और आपके पास समय है तो टर्मिनल नंबर तीन पर जाए और रुपए लाउंज पर अपने 2 रुपए खर्च करें. और अनलिमिटेड फूड और गेम्स का मजा उठाएं.

लोग इसकी जमकर तारीफ भी करते देखे जाते है. लोगों का कहना है कि या सुविधा हम यात्रियों के लिए काफी बेहतर और सुविधाजनक है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular