CBSE Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद घोषित कर सकता है। बोर्ड के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विद्यार्थी परिणाम घोषित होने के बाद अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर कहा, सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 20 मई के बाद घोषित होने की संभावना है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कथित तौर पर करीब 39 लाख छात्रों ने भाग लिया।
बता दें सोशल मीडिया पर कई खबरें वायरल हो रही थी कि सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 12 मई तक जारी हो सकता है, इन खबरों पर विराम लग गया है।