Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणासोनीपतनशा तस्करों पर एक्शन : सोनीपत में अवैध शराब के स्टॉक वाली...

नशा तस्करों पर एक्शन : सोनीपत में अवैध शराब के स्टॉक वाली बिल्डिंग पर चला बुलडोजर

Sonipat News : डीटीपी सोनीपत व जिला पुलिस सोनीपत ने अवैध शराब के दो दर्जन से भी अधिक मुकदमों में शामिल आरोपित भूपेंद्र पुत्र दिलबाग निवासी सिसाना जिला सोनीपत द्वारा अवैध शराब के काले कारोबार के लिए ली गई किराए की इमारत पर करवाई करते हुए बुलडोजर चलाया है।

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार सोनीपत पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर 27 की टीम ने 10 अप्रैल 2024 को गांव जटोला की इस इमारत से तकरीबन 1523 अलग अलग मार्का की अवैध शराब/बियर की पेटियां पकड़ी थी।

सूत्रों से पता चला कि ये अवैध शराब, शराब तस्कर भूपेन्द्र सिसाना की है, जो काफी समय इस इस इमारत को किराये पर लेकर यहां से अवैध शराब की तस्करी करने का धन्धा चला रहा था। आरोपित भूपेन्द्र उपरोक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में तकरीबन ढाई दर्जन मामले दर्ज है। आरोपित उन मामलों में जेल की सजा भी काट चुका हैं और कुछ मामले अभी विचाराधीन है परंतु आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आता और बाहर आने के पश्चात फिर से अवैध काम करने शुरू कर देते हैं। जिला प्रशासन व सोनीपत पुलिस के उच्च अधिकारियो के आदेश अनुसार डीटीपी सोनीपत व सोनीपत पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना खरखौदा के जटोला गाँव में अवैध शराब तस्करी के लिए किराये पर ली गई इमारत को ध्वस्त किया है।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की सारी कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न की गई। पुलिस द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वाले अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है जिनके खिलाफ कारवाई इसी प्रकार जारी रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular