Friday, November 22, 2024
Homeपंजाबमोहाली पुलिस के SHO पर जानलेवा हमला, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो की वजह से...

मोहाली पुलिस के SHO पर जानलेवा हमला, बुलेटप्रूफ स्कॉर्पियो की वजह से बची जान

पंजाब में बढ़ते अपराध ने आम लोगों के बाद अब पुलिस को भी घेरना शुरू कर दिया है। मामला रोपड़ से सामने आया है, जहां पंजाब के मोहाली के मटौर थाने के SHO पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। जब हमला हुआ तब SHO गब्बर सिंह रोपड़ स्थित अपने घर जा रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके चलते सरकार ने उन्हें बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी दी थी. आज इसी गाड़ी की वजह से उनकी जान बच गयी।

जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर गब्बर सिंह पहले रोपड़ सीआईए में तैनात थे। जब से वह वहां तैनात हुए तब से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। इस समय उनकी ड्यूटी मोहाली सिटी-1 के मटौर थाने में बतौर थाना प्रभारी थी। दोपहर करीब ढाई बजे गब्बर सिंह अपने घर रोपड़ जा रहा था। रास्ते में ड्राइवर की ओर से गाड़ी पर फायर कर दिया गया। इससे कार का शीशा टूट गया। इस मामले में कुराली के पास भगवंतपुरा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

नफेसिंह राठी हत्याकांड : परिजनों ने 18 अप्रेल को बहादुरगढ़ बंद का किया ऐलान ,पुलिस जाँच पर उठाये सवाल

गौरतलब है कि जिस तरह से पुलिस अब अपराधियों के पीछे सख्ती दिखा रही है ताकि उपद्रवी पंजाब का माहौल खराब न कर सकें, उसी तरह ये उपद्रवी अब पुलिसवालों को मारने की फिराक में हैं। ऐसी धमकियां मिलने के बाद इंस्पेक्टर गब्बर सिंह को बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार दी गई थी। वह अपनी बुलेट प्रूफ़ कार में घूमते थे। इस हमले में वह और उसका गनमैन बाल-बाल बच गये। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular