Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणालोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी...

लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में…

- Advertisment -
- Advertisment -

Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र पुलिस ने लोन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये के धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना साइबर की टीम ने लोन दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने आरोप में विनोद कुमार उर्फ़ महेश पुत्र माम चन्द  वासी खोजकीपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

पुलिस जानकारी के अनुसार, 30 मार्च  को पुलिस को दी अपनी शिकायत में सतपाल कलूचा पुत्र राम लाल कलूचा वासी मकान मोहन नगर थानेसर कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी नई सब्जी मण्डी कुरुक्षेत्र गेट के सामने कीटनाशक दवाइयों की दुकान है। 12 मार्च 2024 को उसने न्यूज पेपर में लोन दिलवाने का विज्ञापन देखा और उसने दिए गए नंबर पर महेश कुमार निवासी अम्बाला से संपर्क किया।

14 मार्च 2024 को मेहश कुमार ने फोन करके कहा कि लोन के लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईटीआर व प्रॉपर्टी के पेपर की आवश्यकता है। उसने मांगे गए सभी पेपर मेहश कुमार के मोबाइल नम्बर भेज दिए। 15 मार्च 2024 को महेश कुमार ने कहा कि आपका 35 लाख का लोन मंजूर हो चुका है जिसपर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से मासिक किस्त 35 हजार 449 रुपये 15 साल के लिए बनेगी। 18 मार्च 2024 को महेश कुमार ने कहा कि लोन के लिए आपको कोटक महिन्द्रा बैंक में नया खाता खुलवाना होगा जिसपर महेश कुमार ने उसी समय ऑनलाइन उसका खाता खोल दिया।  27 मार्च 2024 को महेश कुमार ने कहा कि आपको कोटक बैंक के खाता में 1 लाख 50 हजार रुपए दिखाने होंगे तभी आपका लोन पास हो पाएगा। उसने 1 लाख 50 हजार रुपये अपने खाता में जमा करवा दिए। अगले दिन उसने खाता चेक किया तो उसके खाता से 1 लाख 50 हजार रुपये किसी और के खाते में ट्रांसफर हुए थे। जब उसने आरोपी से बात करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला । जिसकी शिकायत पर साइबर थाना में मामला दर्ज कर जांच पीएसआई हरीश कुमार को सौंपी गई।

8 अप्रैल को थाना साइबर के पीएसआई हरीश कुमार, हवलदार कश्मीर व सुनील कुमार की टीम ने लोन दिलवाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने आरोपी विनोद कुमार उर्फ़ महेश पुत्र माम चन्द वासी खोजकीपुर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 5 हज़ार रूपये, मोबाइल फोन, सिम कार्ड व वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular