Wednesday, November 27, 2024
Homeपंजाबपंजाब में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

पंजाब में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश

पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर बदल गया है। तेज हवाओं के साथ कई जगहों पर हल्की बारिश और ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मनसा और संगरूर में येलो अलर्ट और बाकी सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट। विभाग के मुताबिक, इस दौरान ओलावृष्टि, बिजली गिरने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, तूफान और आंधी आने की आशंका है।

ऐसे में प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही चंडीगढ़ के मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और आसपास के इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, आज ही पीना शुरु कर दें

ऐसे में प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही चंडीगढ़ के मौसम विभाग ने चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला और आसपास के इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने तहसील स्तर पर अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत पंजाब की सभी तहसीलों को तीन हिस्सों में बांटा गया है। साथ ही किसानों को कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular