Sunday, November 24, 2024
HomeपंजाबSidhu आज हो सकते है रिहा, रोडरेज मामले में मिली थी सजा

Sidhu आज हो सकते है रिहा, रोडरेज मामले में मिली थी सजा

Sidhu, पटियाला जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक अप्रैल को यानी शनिवार को रिहा हो जाएंगे, सिंद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी साझा की गई है.

इस सूचना के बाद उनके साथियों में खुशी की लहर दौड़ रही है. सभी को उम्मीद है की सिद्धू इस बार रिहा हो जाएगें आपको बता दें कि सिद्धू को रोड रेज मामले में एक साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्होंने खुद 20 मई को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था.

इससे पहले 26 जनवरी 2023 को भी सिद्धू के रिहा होने की चर्चा थी लेकिन गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब कैबिनेट में रिहा होने वाले कैदियों का प्रस्ताव ही नहीं रखा गया था. सिद्धू की रिहाई न होने से उनके समर्थकों को मायूस होना पड़ा था. इससी सिलसिले में सिद्धू की पत्नी ने पंजाब सरकार खूब सुनाया था.

Punjab, किसानों को मुआवजे में 25 फीसदी प्रति एकड़ की बढ़ोतरी 

जानकारी के अनुसार सिद्धू ने एक बार भी पैरोल नहीं ली, अपराधियों को जेल में मिले उनके काम में प्रदर्शन व आचरण के आधार पर एक महीने में चार से पांच दिन की छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ सरकारी छुट्टियों का भी कैदी को लाभ मिलता है. ऐसे में अनुमान है कि सिद्धू इस छूट का लाभ लेकर एक अप्रैल को जेल से रिहा हो सकते हैं.

इन दिनों सिद्धू और उनकी पत्नी काफि चर्चा में रहें है इससे पहले सिंद्धू की पत्नी ने ट्वीट कर खुद को कैंसर स्टेज-2 की मरीज बताया था. जिसके बाद से अटकले सिद्धू के रिहाई की और तेज हो गई है. देखना होगा की क्या कल सिद्धू जेल से रिहा होगें या नहीं

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular