सोनीपत। सोनीपत के चिटाना गांव में खेतों में अचानक भीषण आग लग गई। आग खेत में रखी 300 एकड़ धान की फसल की पराली में लगी। सूखी पराली ने एकदम आग को पकड़ लिया और थोड़ी ही देर में सब कुछ स्वाहा हो गया। आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद पहले जो गाड़ी पहुंची तो उसका पानी खत्म हो गया और फिर बाद में चार गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है।
जानकारी के अनुसार गांव चिटाना के संजय नाम के किसान ने 300 एकड़ धान की फसल की पराली को एकत्रित किया था, ताकि वह पशुओं के चारे में इस्तेमाल के लिए इसे बेच सकें। लेकिन वीरवार को खेत के पास रखे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से इस पराली में आग लग गई। जिसकी वजह से सारी पराली जलकर राख हो गई। वहीं, गमीणों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की तरफ से एक गाड़ी कर्मचारियों समेत भेज दी गई।
वहीं, किसान संजय ने जानकारी दी कि उसने 300 एकड़ फसल की पराली को एकत्रित किया था। लेकिन उसमें ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आज आग लग गई और जब फायर विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग की केवल एक ही गाड़ी पहले पहुंची, उसमें पानी खत्म हो गया। बाद में 4 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। लेकिन सारी पराली जलकर राख हो चुकी थी और इस आग से उसे लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।