Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणाजींदससुराल वालों को नशा खिलाकर लुटेरी दुल्हन फरार, दूल्हे के उड़े होश,...

ससुराल वालों को नशा खिलाकर लुटेरी दुल्हन फरार, दूल्हे के उड़े होश, 3 परिजन PGI रेफर

- Advertisment -

चकमा दे गई दुल्हन, जींद में नई नवेली दुल्हन एक हफ्ता रुकी फिर ससुरालजनों को खाने में दिया नशा, सबके बेहोश होते ही नकदी, जेवर समेत हुई फरार, पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने एक परिजन की शिकायत पर नई नवेली दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर लूट की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -

जींद। हरियाणा में एक और लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है। गांव पिल्लूखेड़ा में नई नवेली दुल्हन द्वारा मायका पक्ष के साथ मिल कर ससुरालजनों को नशीला पदार्थ देकर लूट की कोशिश करने का मामला सामने आया है। इत्तफाकिया परिजनों के मौके पर पहुंचने के चलते आरोपित गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। बेसुध तीन परिजनों को पीजीआई रेफर किया गया है। पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने एक परिजन की शिकायत पर नई नवेली दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर लूट की कोशिश समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मूलत: गांव पिल्लूखेड़ा हाल आबाद भटनागर कॉलोनी निवासी दयावती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई सुरेश ने गत तीन फरवरी को जाउ नगर बरेली यूपी निवासी गीता उर्फ मीना से माला डाल कर शादी की थी। हालांकी उसके भाई सुरेश की पहली शादी लगभग 28 वर्ष पूर्व हुई थी, जिसका तलाक हो गया था। बीती रात गाड़ी में दो व्यक्ति तथा एक महिला उनके घर पहुंची। महिला ने खुद को गीता की मां ओमवती बताया। युवक लक्की ने खुद को गीता का भाई बताया। जबकि गाड़ी चालक ने खुद का नाम मनोज बताते हुए गीता का दूर क रिश्तेदार बताया। तीनों को खाना खिलाने के बाद उन्हें बैठक में उसके पिता बेद, माता खुजानी, भाई सुरेश के साथ सुला दिया। खुद वह अपने चाचा के घर चली गई।

कुछ समय के बाद जब वह वापस लौटी तो चारों बैठक से गायब थे। उसका भाई, माता-पिता बेसुध थे। जब उसने अंदर जाकर देखा, तो चारों उनके कमरे को खंगाला रहे थे। शोर मचाने पर उनके परिवार के लोग पहुंच गए। इससे पूर्व चारों आरोपित अपनी गाड़ी को छोड़ कर अंधेरे को फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गए। उसके बेसुध भाई सुरेश, पिता बेद, मां खुजानी को सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी हालात गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने दयावती की शिकायत पर दुल्हन गीता, उसकी मां ओमवती, भाई लक्की, चालक मनोज के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर लूट की कोशिश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि महिला को माला डाल कर सप्ताह पहले लाया गया था, जो ससुरालजनों को नशीला पदार्थ देकर फरार हो गई। इसमें कुछ अन्य लोगों ने भी सहयोग किया। फिलहाल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular