Wednesday, December 11, 2024
Homeदिल्लीHaryana Weather Update : हरियाणा में 27 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने...

Haryana Weather Update : हरियाणा में 27 नवंबर तक मौसम खुश्क रहने की संभावना, खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण

Haryana Weather Update : हरियाणा में ठंड बढ़ने लगी है, सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। प्रदूषण के चलते सांस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

वहीं  आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी। मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों रात्रि पारा लुढ़क रहा है और आने वाले दिनों में अधिकतर स्थानों पर सिंगल डिजिट में पहुंचने की संभावना है।

कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 23 व 24 नवंबर को हल्की गति से उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से आंशिक बादलवाई की संभावना है तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से अलसुबह व रात्रि को कहीं हल्की से मध्यम धुंध या कहीं स्मॉग की स्थिति बनने की संभावना है तथा इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है परंतु 25 नवंबर से फिर से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से 27 नवंबर तक रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है ।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular