Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार, इस...

रोहतक में हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के 4 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दोस्तों ने ली थी जान

ड्रेन नंबर 8 नज़दीक टिटौली-सुन्दरपुर पुल के पास जयसिंह उर्फ सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास की छाती में गोली मारी तथा सिर पर गंडासे से वार किया।

रोहतक। रोहतक में चार दिन पहले जींद के ट्रक ड्राइवर का शव ड्रेन नंबर 8 के नजदीक टिटौली-सुन्दरपुर पुल के पास खेतों में पड़ा मिला था। जिसकी छाती में गोली मार दी गई थी और सिर में भी गहरे घाव थे। मृतक युवक की पहचान जींद के गांव नंदगढ़ निवासी विकास के रूप में हुई थी। अब पुलिस ने विकास की हत्या करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में हत्या के आरोपी विकास के जिगरी दोस्त निकले।

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप दहिया ने बताया कि 7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ड्रेन नंबर 8 नजदीक टिटौली-सुन्दरपुर पुल के पास खेतों में एक युवक की लाश पड़ी है। मृतक के पिता पप्पू की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विकास ट्रक ड्राइवरी का काम करता था। 6 सितंबर को विकास अपने घर पर था, उस दौरान सोमा व सोनू विकास को घर से बुलाकर ले गए। 7 सितंबर को विकास के पिता को सूचना मिली की विकास की लाश खेतों में पड़ी हुई है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले कर दिया था। पुलिस चौकी टिटौली प्रभारी SI सुरेश ने जांच के दौरान छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान सोनीपत के गांव कथूरा निवासी जयसिंह उर्फ काजू, जींद के नंदगढ़ निवासी संदीप उर्फ सोनू व उसका भाई सोमबीर उर्फ सोमा, सोनीपत के गांव कथूरा निवासी अमन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि विकास की जयसिंह उर्फ काजू, संदीप उर्फ सोनू, सोमबीर उर्फ सोमा, अमन के साथ दोस्ती थी। विकास ने जयसिंह उर्फ काजू से रुपए उधार लिए थे।

विकास रुपए वापस देने से मना कर रहा था। इसी बात की रंजिश रखते हुए जयसिंह उर्फ काजू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विकास की हत्या करने का प्लान बनाया। 6 सितंबर को सोमबीर उर्फ सोमा अपने साथी को साथ लेकर विकास के घर गया। तीनों ऑटो में सवार होकर रोहतक की तरफ चल दिए। रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जयसिंह उर्फ काजू, संदीप उर्फ सोनू, अमन व आनंद खड़े मिले। सोमबीर उर्फ सोमा व उसका साथी ऑटो लेकर रोहतक की तरफ चले गए तथा विकास जयसिंह उर्फ काजू व संदीप उर्फ सोनू के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया।

ड्रेन नंबर 8 नज़दीक टिटौली-सुन्दरपुर पुल के पास जयसिंह उर्फ सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकास की छाती में गोली मारी तथा सिर पर गंडासे से वार किया। इससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसमें 4 पकड़ लिए हैं, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular