Tuesday, April 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकशादी के दिन लापता हुआ युवक रोहतक में मिला,पढ़ें- पूरा मामला...

शादी के दिन लापता हुआ युवक रोहतक में मिला,पढ़ें- पूरा मामला…

Rohtak News : रोहतक के गांव चांदी निवासी एक युवक शादी से एक दिन पहले लापता हो गया। जाे देर रात राेहतक में मिल गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक की बुधवार को पानीपत में बारात जानी थी। जो घर से अपने गोदाम में आराम करने की बात कहकर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद परिजनों ने लाखनमाजरा थाना पुलिस में केस दर्ज करवाया गया था ।

लाखनमाजरा थाना पुलिस के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि युवक रोहतक में मिल गया है। उससे बृहस्पतिवार को थाने में पूछताछ की जाएगी। गांव चांदी निवासी रविकांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई हैं। उसका एक बड़ा भाई करीब 29 वर्षीय गोल्डी हैं। जो हैंडीक्राफ्ट का काम करता है। उसके भाई गोल्डी की शादी 17 अप्रैल को पानीपत शहर में होनी निश्चित हुई थी। घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को उसका भाई गोल्डी दोपहर करीब ढाई बजे गांव चांदी के गोदाम पर गया था।

रविकांत ने बताया कि उसके भाई गोल्डी का काफी समय तक इंतजार किया। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने में लग गए और रिश्तेदारियों में तलाश किया। देर रात गोल्डी रोहतक से मिल गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- रोहतक में युवक लापता, आज होनी थी शादी, तलाश में जुटे परिजन व पुलिस

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular