Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणामंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा अभी स्वीकर नहीं, स्पीकर ने 23...

मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा अभी स्वीकर नहीं, स्पीकर ने 23 अप्रैल को बुलाया

Haryana News : हिसार लोकसभा सीट (Hisar Lok Sabha seat) से बतौर भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) का अभी विधायक पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। 24 मार्च को उनका इस्तीफा विधानसभा में आ चुका है, जिसको लेकर हमने खुद रणजीत सिंह को उपस्थित होने के लिए कहा है।

23 अप्रैल को रणजीत सिंह खुद विधानसभा में आएंगे और अपनी बात रखेंगे। इस दौरान उनके इस्तीफे को लेकर ही चर्चा होगी ताकि वे स्पष्ट कर सकें कि भेजा गया इस्तीफे पर उन्होंने ही अपने हस्ताक्षर से भेजा है।

रणजीत चौटाला के विधायक पद से इस्तीफे को लेकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि बीती 24 मार्च को इस्तीफा मैसेंजर के हाथों भेजा था, इस तरह के हालात में इस्तीफे की वेरिफिकेशन के लिए रणजीत चौटाला को 23 अप्रैल को विधानसभा में बुलाया है, उसी दिन इस पर कोई फैसला होगा।

वहीं इस बारे में स्पीकर का कहना है कि उनके हस्ताक्षर सहित सभी बातों पर वेरिफिकेशन की जाएगी, जिसके बाद पता लगेगा कि इस्तीफा मंजूर किया जाना है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular