फरीदाबाद। हरियाणा में गजब मामला सामने आया है। आपने आज तक लोगों को सोना चांदी या कीमती सामान चोरी होने के मामले सुने होंगे लेकिन हरियाणा में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे। एक महिला जब भी अपने और अपनी बेटी के अंडरगार्मेंट्स सुखाती तो उसे कोई चुरा लेता था। ये घटना महिला के साथ लगातार कुछ दिनों तक घटी। ऐसे में महिला चोर को पकड़ने के लिए नजर रखने लगी, लेकिन चोर इतना शातिर था कि, वह नजर से बचकर वारदात को अंजाम देता रहा। जिसके बाद महिला के परिजनों ने सीसीटीवी कैमरा का सहारा लेकर चोर को पकड़ लिया। मामला फरीदाबाद का है।
12 जोड़ी चुराए इनरवियर
सेंट्रल थाने के अंतर्गत एक सेक्टर में रहने वाली एक महिला व उसकी बेटी के लगातार चोरी हो रहे अंडर गारमेंट्स के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरी करने वाला पड़ोसी निकला है, जो पेशे से इंजिनियर है । वह सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आ गया । आरोप है कि पड़ोसी किसी तंत्र-मंत्र के लिए अंडर गारमेंट्स चोरी कर रहा था। आरोपी गिरफ्तार हो गया है लेकिन अभी बाद में ही पता लगेगा कि उसने यह चोरी क्यों और किस मंशा से की। सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी चहक ने 10 जनवरी से 16 के बीच में घर से उसकी पत्नी व बेटी के सात अंडर गारमेंट्स और अब तक 12 जोड़ी अंडर गारमेंट्स चोरी कर लिए हैं ।
सीसीटीवी कैमरे के काट दिए थे तार
सभी घर के गैरेज के सामने सूख रहे थे। आरोपी ने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के तार पहले ही काट दिए थे, ताकि वह फुटेज में सामने न आ सके। इसके बाद पीड़ित ने उसी जगह दूसरा कैमरा लगवा दिया। 30 जनवरी को दोपहर आरोपी अपने फ्लोर से नीचे आया और उसकी पत्नी के अंडर गारमेंट्स चोरी करके ले गया। इस बारे में पत्नी ने घरेलू सहायिका से पूछा। उसने बाकी कपड़ों में तलाशा तो अंडर गारमेंट्स नहीं मिले। फिर शाम को कैमरा चेक किया तो आरोपी चहक धूप में सूख रहे कपड़ों में से अंडर गारमेंट्स चोरी करके अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दिया। अगले दिन 31 जनवरी को दूसरे स्थान पर इसी तरह की घटना को अंजाम दिया।
कुछ भी बताने को तैयार नही हुआ पड़ोसी
आरोपी घर से 12 अंडर गारमेंट्स चोरी कर चुका है। परेशान होकर इस मामले की सूचना व शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी को दी। आरोपी अपने घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रात को पता चला कि वह अपने घर वापिस आया है। इसके बाद रात कपड़े चोरी का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला अपने पति व तीन बेटों के साथ आरोपी पड़ोसी के घर में घुस गए। उन्होंने उसे जमकर पीटा और अंडरगारमेंट्स के बारे में पूछा। पड़ोसी कुछ भी बताने को तैयार नही हुआ।
शोर सुनकर दौड़े आस-पास के लोग
शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस को आता देख महिला अपने परिवार सहित बाहर आ गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। अब पड़ोसी की बहन की शिकायत पर सेंट्रल थाना पुलिस ने महिला व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।