Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लगातार गायब हो रही महिलाये और युवतियां, 3 दिन में...

रोहतक में लगातार गायब हो रही महिलाये और युवतियां, 3 दिन में 5 मामले दर्ज

- Advertisment -

कई महिलाओं के बच्चे भी हैं जिन्हे उनकी बहुत जरूरत है लेकिन वह घर से किसी ने किसी काम को कह कर गई और वापिस नहीं लौटीं।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में लगातार महिलाएं और युवतियां गायब हो रही हैं। कोई प्रेम प्रसंगो के चलते घर से भाग गई तो कोई परिवारिक परेशानियों के चलते लापता है। पिछले तीन दिन में ऐसे 5 मामले थानों में दर्ज हो चुके हैं। परिजन उनके साथ अनहोनी न हो जाये इसे लेकर परेशान हैं। कई महिलाओं के बच्चे भी हैं जिन्हे उनकी बहुत जरूरत है लेकिन वह घर से किसी ने किसी काम को कह कर गई और वापिस नहीं लौटीं।

पहला मामला रोहतक के एक कॉलेज का है जहां से प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा लापता हो गई। वह लापता होने से करीब 7 दिन पहले ही 18 वर्ष की हुई थी। जो सुबह कॉलेज में पढ़ने के लिए गई और वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया। परिजनों ने युवती को तलाशने के लिए रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद अपने स्तर पर युवती को तलाश करने के बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी।

दूसरा मामला रोहतक के एक गांव का है जहां से दो सहेलियां सदिग्ध हालात में लापता हो गईं। दोनों तलवारबाजी की खिलाड़ी हैं, जिसमें एक राज्यस्तरीय स्पर्धा तक में भाग ले चुकी है। पुलिस को दी शिकायत में परिजन ने कहा कि उसकी बेटी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी उम्र 19 साल है। वह 13 सितंबर की रात को गांव की 15 साल की किशोरी के साथ चली गई। दोनों न केवल सहेली हैं, बल्कि एक साथ तलवारबाजी का खेल खेलती हैं। अब तक दोनों के परिजन अपने स्तर पर उनको तलाश कर रहे थे, लेकिन अब तक रिश्तेदारियों और जान-पहचान वालों के पास कोई सुराग नहीं लग सका। इस संबंध में बहुअकबरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तीसरा मामला सांपला थाना एरिया का है जहां दो बच्चों की मां घर से सुबह बच्चों के साथ मंदिर का कह कर घर से निकली और किसी युवक के साथ फरार हो गई। फैक्ट्री में काम करने वाले महिला के पति ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी और तलाश करने के गुहार लगाई। उसने पुलिस को बताया कि उसकी 24 वर्षीय पत्नी शुक्रवार को सुबह दोनों बच्चों के साथ मंदिर में पूजा करने के लिए घर से गई थी लेकिन वापस नहीं लौटे। उन्होंने संदेह जताया कि सांपला एरिया के रहने वाले एक युवक अपने साथ उसकी पत्नी व दोनों बच्चों को भगाकर ले गया। अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

चौथा मामला रोहतक के एक गांव से सामने आया है जहाँ एक महिला संदिग्ध हालात में लापता हो गई। ससुराल में हुए झगड़े के बाद वह करीब 5 महीने से मायके में ही रह रही थी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर उन्हें ढूंढने की गुहार लगाई है। शिकायत दर्ज कराते हुए पिता ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2020 में की थी। जिसके बाद उसे एक बच्चा भी हुआ। ससुराल वालों से अनबन के चलते वह पिछले करीब 5 माह से अपने मायके आई हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से बाहर गया था। बेटी घर पर सोई हुई थी। जब वे घर आए तो उसकी मां ने बताया कि उनकी बेटी रात को घर से कहीं चली गई। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर उसे तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया।

पांचवां मामला रोहतक के एक गांव का है जहां एक युवती लापता होने का मामला सामने आया है। युवती रात को अपने माता-पिता के साथ सो गई थी, लेकिन जब पिता रात को पानी पीने के लिए उठा तो उसकी 18 वर्षीय बेटी वहां पर नहीं थी। वह बिना कुछ बताए वह घर से लापता हो गई। वहीं परिजनों को उसका मोबाइल भी घर नहीं मिला, जिससे अनुमान है कि उसकी बेटी ही मोबाइल ले गई। पिता को डर है कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो। परिजनों ने संबंधित पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular