Thursday, May 2, 2024
Homeटेक्नोलॉजीव्हाट्सऐप में आया नया फेसबुक बटन इस तरह करेगा काम

व्हाट्सऐप में आया नया फेसबुक बटन इस तरह करेगा काम

Whatsapp: व्हाट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए हर महीने कुछ ना कुछ नए फीचर्स लाता रहता है। अब व्हाट्सऐप ऐसा नया फीचर लाया है जिससे फेसबुक और व्हाट्सऐप को आपस में जोड़ा जा सकता है। इस फीचर में फेसबुक, व्हाट्सऐप के अलावा इंस्टाग्राम भी शामिल है। अब यूजर्स अपना व्हाट्सऐप स्टेटस एक बटन पर टैप करते हुए फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।

अब  व्हाट्सऐप (Whatsapp) स्टेटस अपने आप फेसबुक स्टोरी में शेयर हो जायेगा

व्हाट्सऐप ने नया अनाउसमेंट किया है कि अब व्हाट्सऐप स्टेटस अपने आप फेसबुक स्टोरी पर शेयर हो जायेंगे। ऐसा ऑपशन फेसबुक पर सेटिंग इनबेल करने के बाद मिलेगा। व्हाट्सऐप की ओर से स्टेटस सेक्शन में एक नया बटन शामिल किया गया है जिसमें आपको My Status  के साथ Share आइकन दिखेगा। इस बटन को टैप करने के बाद व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज पर भी शेयर किया जा सकेगा। यदि यूजर्स व्हाट्सऐप को छोड़े बिना कुछ स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरीज पर शेयर करना चाहते हैं, तो वे इस ऑप्शन को सीधे स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग्स में इनेबल कर पाएंगे। यह सुविधा यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट को मैन्युअल रूप से शेयर करने में समय और प्रयास बचाने की सुविधा देगी, क्योंकि व्हाट्सऐप को छोड़े बिना स्टेटस अपडेट को फेसबुक स्टोरी के रूप में शेयर किया जाएगा। मेटा की कोशिश है कि सभी प्लेटफॉर्म को आपस में लिंक किया जा सके।

ये भी पढ़ें- अब दिल्ली से जम्मू जाने में लगेंगे मात्र 6 घंटे

अगले हफ्ते से यूजर्स को मिलेगा स्पेशल फीचर 

व्हाट्सऐप की ओर से बताया गया है कि अगले हफ्ते से यूजर्स को इस स्पेशल फीचर की सुविधा मिलेगी। एक बार नया अपडेट मिलने के बाद स्टेटस शेयरिंग इनेबल की जा सकेगी। ये स्टेटस अपडेट्स भी एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे। यूजर्स खुद तय कर पायेंगे कि उन्हें ये स्टेटस किसको दिखाना है और किसे नहीं दिखाना है।  यूजर्स जब चाहे तब इस फीचर को डिसप्ले कर पायेंगे।

 

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular