Wednesday, May 1, 2024
Homeदेशअगले दो दिनों तक शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में...

अगले दो दिनों तक शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Weather Updates: उत्तर भारत के लोगों को अभी कंपकंपाती ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पंजाब, उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जिलों में अगले एक-दो दिन घना कोहरा रह सकता है।

वहीं पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कोहरा और शीतलहर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कश्मीर के कई जिलों में जमकर बर्फबारी हो रही है। ठंड का हाल कुछ इस कदर है कि डल झील पर बर्फ की परत जम जायेगी। दिल्ली में आने वाले दो दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा। 9 जनवरी को दिल्ली में बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी 9 जनवरी को बारिश हो सकती है।

ठंड को देखते हुए दिल्ली में 10 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में भी शीतलहर की वजह से स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। पंजाब सरकार की ओर से भी 10वीं क्लास तक की सभी स्कूलें 14 जनवरी तक बंद रहेगी। लखनऊ, प्रयागराज, बुलंदशहर और बलरामपुर में भी 10 से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। घने कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। भारत के अलग-अलग राज्यों से आने वाली तकरीबन 20 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट रही है।

ये भी पढ़ें- तीन राज्यों के साथ जुड़ा है ये एक्सप्रेस वे, जानिए इसकी खासियत

तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में नागापट्टिनम, किलवेलूर तालुक, विलुप्पुरम, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई और कुड्डालोर सहित विभिन्न जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है। रविवार को चेन्नई में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से केरल और दक्षिणी कर्नाटक में भी बारिश की संभावना जताई है। इसके अतिरिक्त गोवा, राजस्थान, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular