Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में बूंदाबांदी के असर

हरियाणा के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में बूंदाबांदी के असर

Haryana Weather: हरियाणा के दक्षिणी और उत्तर जिलों में बूंदाबांदी के असर सीमित स्थानों पर ही बूंदाबांदी होगी। बाकी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिस कारण प्रदेश पर इसका प्रभाव कम ही रहेगा।

दक्षिणी पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होगी। 10 जनवरी को इस विक्षोभ के आगे निकलने के बाद कड़ाके की ठंड और कोहरा फिर से लोगों को ठिठुरायेगा। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दो सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे की सघन मोटी परत बादलों के रूप में वायुमंडल की ऊपरी सतह पर छाने की वजह से धूप भी नहीं निकल रही है।

ये भी पढ़ें- अगले दो दिनों तक शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

वहीं दक्षिणी जिलों में रविवार को कोहरे की परत छंटी और सूर्य देवता ने दर्शन दिए। अधिकतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular