Thursday, May 2, 2024
Homeदेशदेश के इन 12 राज्यों में भारी बारिश, रेल लाइन धंसी

देश के इन 12 राज्यों में भारी बारिश, रेल लाइन धंसी

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के 12 राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत पश्चिम से लेकर पूरब और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत जमकर बारिश हुई। भारी बारिश के कारण यूपी में रेल और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। उत्तराखंड में बारिश में भूस्खलन हो गया है जिसकी वजह से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।

 झांसी-दिल्ली रेलवे ट्रैक धंस गया 

रविवार को राजस्थान में भारी बारिश की वजह से झांसी मंडल के हेतमपुर-धौलपुर के बीच झांसी-दिल्ली ट्रैक धंस गया। ट्रैक के नीचे से गिट्टी और मिट्टी धंस जाने के बाद आनन फानन उस रुट से आ रही ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा। रेलवे ट्रैक धंसने के कारण तकरीबन साढ़ चार घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस कारण से  वंदेभारत, शताब्दी, गतिमान और राजधानी समेत 20 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया।

उत्तर प्रदेश के शहरों में सड़के बनी तालाब

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित रहा। मुरादाबाद में सड़के तालाब में तब्दील हो गई। कॉलोनियों में पानी घुस गया। रेलवे ट्रैक जलमग्न हो जाने से मुरादाबाद-बरेली के बीच रेल संचालन ठप हो गया। इस कारण से आठ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा।

वहीं गाजियाबाद में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सड़कों पर पानी भर गया। कॉलोनियों में पानी घुस गया। लालकुआं में बीच सड़क गड्ढे में एक कार बेकाबू होकर पलट गई।

उत्तराखंड में बर्फबारी की शुरुआत 

चमोली में रविवार को सीजन की पहली बारिश हुई। बर्फबारी से बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी में ठंड शुरू हो गई है। केदारनाथ की पहाड़ियों के अलावा बदरीनाथ धाम के नीलकंठ, नर नारायण पर्वत सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ है।

दिल्ली के तापमान गिरावट 
दिल्ली में बारिश के कारण पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया। अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार सुबह तक 24 घंटे में 38.6 मिमी बारिश दर्ज हुई।
- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular