Friday, March 29, 2024
HomeपंजाबWeather Alert, 4 दिन होगी इन राज्यों में बारिश!

Weather Alert, 4 दिन होगी इन राज्यों में बारिश!

Weather Alert, मौसम विभाग ने 18 से 21 मार्च तक हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम में यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के कारण बताया गया है.

साथ ही मौसम के इस बदलाव को लेकर किशानों को कुछ सुझाव भी दिए है. जिसमें गेहूं की फसल में सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल फिलहाल कुछ समय के लिए स्थगित रखें साथ ही फसल की कटाई ना करें बल्कि कटे हुए फसल को सुरक्षित रखे.

मौसम विभाग ने पंजाब में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश भी होगी, जबकि 19 व 20 मार्च को पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में मौसम के मिजाज बिगड़े रहेंगे।

छिपे हुए क्रिमिनल्स को ढूंढ निकलने के लिए शुरू हुई कार्रवाई, रोहतक आईजी ने नकेल कसने के दिए निर्देश

वही, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट भी की संभावना है. हरियाणा के 18 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, हिसार और चरखी दादरी में येलो अलर्ट किया है.

इन जगहों पर गरज और चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा चलने की भी संभावना है. हरियाणा के जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कई जिले सरसों की खेती के लिए जाने जाते हैं और इसका बड़ा असर सरसों की खरीद पर पड़ सकता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular