Wednesday, May 8, 2024
Homeटेक्नोलॉजीये कार बनी साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

ये कार बनी साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

- Advertisment -
- Advertisment -

Wagon R: कार मेकर कंपनियों की ओर से 2022-23 की मार्च महीने में अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी गई है। जारी की गई इन रिपोर्ट्स के आधार पर मारुती सुजुकी की वैगन आर (Wagon R) सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी है। वैगन आर ने साल भर में सबसे अधिक सेलिंग की है।

 टॉप-10 की लिस्ट में  वैगन आर (Wagon R) सहित मारुति की 7 कारें 

मारुती ने 1 अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक  12.45 प्रतिशत की वार्षिक ग्रोथ के साथ वैगन आर की कुल मिलाकर 2,12,340 यूनिट्स बेची हैं। इस यूनिट की कार से कंपनी को काफी फायदा हुआ है। टॉप-10 कि लिस्ट में मारुती की वैगन आर सहित  बलेनो, ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और ईको कारें भी शामिल हैं। वहीं टाटा की नेक्सॉन, पंच और हुंडई की क्रेटा भी टॉप-10 सेलिंग कारों में जगह बनाने में सफल हुई हैं।

वैगन आर मिडिल क्लास लोगों की पसंदीदा कार 

मारुती की वैगन आर कार मिडिल क्लास के लोगों की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। इस शहर से लेकर गांव तक लोगों काफी पसंद करते हैं।  यह किफायती दाम में काफी कुछ ऑफर करती है। इसकी कीमत 5.53 लाख रुपये से 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

वैगन आर में दो इंजन के ऑप्शन

वैगन आर में दो इंजन ऑप्शन आते हैं। कार का छोटा इंजन ऑप्शन 1-लीटर पेट्रोल यूनिट है, जो 67पीएस और 89एनएम जनरेट करती है। वहीं, बड़े इंजन के तौर पर 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट मिलती है, जो 90पीएस और 113एनएम जनरेट करती है। 1-लीटर इंजन के साथ सीएनजी ऑप्शन आता है। सीएनजी पर यह इंजन 57पीएस और 82.1एनएम जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है लेकिन 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट्स तक लिमिटेड है।

माइलेज की बात की जायें तो वो इस प्रकार है-

1 लीटर इंजन (पेट्रोले, मैनुअल): 23.56 किलोमीटर
— 1-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 24.43 किलोमीटर
— 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, मैनुअल): 24.35 किलोमीटर
— 1.2-लीटर इंजन (पेट्रोल, एएमटी): 25.19 किलोमीटर
— 1-लीटर इंजन (पेट्रोल-सीएनजी, मैनुअल): 34.05 किलोमीटर

व्हाट्सऐप में आया नया फेसबुक बटन इस तरह करेगा काम

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular