Sunday, May 19, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवPunjab, जहरीली गैस की वजह से 4 मजदूरों की मौत, जानें मामला

Punjab, जहरीली गैस की वजह से 4 मजदूरों की मौत, जानें मामला

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab, डेरा बस्सी में एक फेडरल मीट प्लांट में ग्रीस टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई मौत की वजह मीट से नीकल रहे जहरीली गैस है. दरसल, ये कर्मचारी मीट प्लांट में चर्बी के टैंक की सफाई करने उतरे थे जहां इनकी जहरीली गैस के चलते मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि पहले एक मजदूर सफाई करने गया जब वह नहीं लौटा तो उसे खोजने के लिए फिर एक मजदूर गया जब वो भी नहीं आया तो दो मजदूर साथ में गए लेकिन जहरीले गैस के कारण सब मारे गए

यह घटना मोहाली जिले के गांव बेहड़ा स्थित फेडरल एग्रो इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड का है, सफाई के दौरान चारों मजदूर एक के बाद एक ग्रीस टैंक में घुस गए वहां उन्होंने जहरीला धुंआ अंदर खींच लिया.

दम घुटने की वजह से इन चारों की मौत हो गई. इस टैंक में एक और कर्मचारी घुसा था, जिसे गांव वालों ने बचा लिया, बच जाने के बाद उसनी सारी घटना का विवरण किया. उसने कहा वो बस जहरीले गैस के कारण मारे गए मैं भी बेहोस हो गया था लेकिन गांव वालों की वजह से बच गया,

Jalandher bypoll, झूठ बेचकर सत्ता में आयी AAP- Sidhu

मृतकों की पहचान माणक, कुर्बान, श्रीधर पांडेय और जनक के रूप में हुई है. इनमें से एक व्यक्ति गांव बेहड़ा निवासी स्थायी तौर पर कंपनी में पिछले आठ साल से बतौर प्लंबर कार्यरत रहा था.

जानकारी के अनुसार चारों के शवों को डेराबस्सी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद उनके शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular