Girls fighting video : हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ नया वायरल ही होता रहता है. कभी किसी का स्टंट करता हुआ वीडियो सामने आता है तो कभी कोई मजाकिया वाला वीडियो. जैसे ही आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाते हैं ऐसे कंटेट की भरमार देखने को मिलती है. इसी बीच आपस में लड़ाई करती हुई दो लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Girls fighting video : दो लड़कियों की आपस में हुई जबरदस्त लड़ाई
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां आपस में लड़ाई कर रही हैं. जबकि एक दूसरी लड़की पास में खड़ी है जो उन्हें लड़ते हुए देखकर हंस रही है. वहीं नजदीक सड़क से गुजरती हुई एक आंटी भी उन्हें लड़ते हुए देखती और वहां से चली जाती है. इस वीडियो में दिखता है कि दो लड़कियां लड़ रही हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे ये एकतरफा लड़ाई हो जाती है. एक लड़की दूसरी लड़की को जमीन पर गिरा देती है और उसे मारती हुई नजर आती है. लेकिन लड़ाई किस वजह से हुई और वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है मगर अभी वायरल हो रहा है.
मैटर कुछ ज्यादा सीरियस
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर x_kumu17 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो पर लिखा हुआ है, मैटर कुछ ज्यादा सीरियस है. वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, लगता है एक ने ट्रिप कैंसिल कर दिया. दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत मजा आ रिया है यहां पर, ऐसा लग रिया है दिल गार्डन गार्डन हो रिया है. तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत मारा, लिटा लिटा मारा. चौथे यूजर ने लिखा- आज तो अस्पताल में भर्ती करा कर ही मानेगी.