कितनी बार ऐसा होता है कि आपको जरुरी पेमेंट करनी होती है और अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होता है। ऐसी कंडीशन में आपकी पेमेंट नहीं हो पाती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है आपके अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर भी आप UPI Payment कर पायेंगे। अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस (UPI Credit Line Service) ऑफर को मंजूरी दे दी है।
आरबीआई ने बैंकों को UPI Now Pay Later सर्विस को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। कई बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-अप्रूव क्रेडिट लिमिट के साथ पेमेंट करने में मदद के लिए ‘Pay Later’ ऑप्शन की शुरूआत कर दी है।
क्या होता है UPI Now Pay Later सर्विस
इस सर्विस के तहत यूजर्स अब खाली बैंक अकांउट होने पर भी पेमेंट कर सकते हैं। ये ऑप्शन ‘Buy Now Pay Later’ तरह ही है। अभी तक UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स केवल अपने सेविंग अकाउंट, ओवरड्राफ्ट अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक कर सकते थे लेकिन अब UPI लेनदेन के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का यूज किया जा सकता है। ये सर्विस लगभग हर UPI एप्लिकेशन पर उपलब्ध होगा।
इसके लिए सबसे पहले बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए ग्राहक का अप्रूवल लेना होगा और इसके बाद क्रेडिट लिमिट तय कर दी जाएगी। यूजर अपने UPI ऐप्स पर ‘Pay Later’ ऑप्शन को एक्टिवेट कर सकता है। इसके तहत बैंक पेमेंट करने के लिए आपको वक्त भी देता है इसमें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।
ये भी पढ़ें- आज इस शुभ मुुहूर्त में करें विश्वकर्मा पूजा