Thursday, September 11, 2025
Homeदेशगैर मान्यता प्राप्त स्कूल हाेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश...

गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हाेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

Haryana News : हरियाणा में बगैर मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर शिक्षा विभाग की सख्ती शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए कलस्टर स्तर पर टीमें गठित कर दी गई हैं।

इसको लेकर मौलिक शिक्षा निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की रिपोर्ट तलब की है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का एमआईएस पोर्टल बंद करने के निर्देश दिए हैं।। साथ ही एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि स्कूलाे पर सख्ती के बाद प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन देकर निजी स्कूल बंद न करने, स्थानीय मान्यता प्राप्त स्कूलों को 10 साल बाद मान्यता रिव्यू कराने का आदेश निरस्त करने और स्कूली सोसायटियों पर लगाए जुर्माने को माफ करने की मांग की थी।

RELATED NEWS

Most Popular