Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पीजीआई के छात्रों ने जीती क्विज प्रतियोगिता, कुलपति डॉ. अनीता ने...

रोहतक पीजीआई के छात्रों ने जीती क्विज प्रतियोगिता, कुलपति डॉ. अनीता ने दी बधाई

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (PGIMS) के मेडिसिन विभाग के तीन पीजी छात्रों ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला और इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन द्वारा आयोजित वार्षिक गैस्ट्रो अपडेट 2024 कांफ्रेंस में आयोजित क्विज प्रतियोगिता जीती है। इस पर कुलपति डॉ अनीता सक्सेना ,कुलसचिव डॉक्टर एच के अग्रवाल व विभाग अध्यक्ष डॉ सुधीर अत्री ने बधाई देते हुए कहा कि तीनों विद्यार्थियों ने यह प्रतियोगिता जीतकर पूरे देश में संस्थान का नाम रोशन किया है।

500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था

जानकारी देते हुए डॉ सुधीर अत्री ने बताया कि 13 से 14 अप्रैल तक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पटियाला और इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन द्वारा पटियाला में एनुअल गैस्ट्रो अपडेट 2024 का आयोजन करवाया गया था। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज से करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

डॉ सुधीर अत्री ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के दौरान गैस्ट्रोलॉजी के क्षेत्र में महारत हासिल कर चुके विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए थे। कॉन्फ्रेंस के दौरान ही गैस्ट्रो अपडेट क्विज 2024 का भी आयोजन करवाया गया था जिसमें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों की करीब 25 टीमों ने हिस्सा लिया था।

पीजीआईएमएस रोहतक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया

डॉ अत्री ने बताया कि उनके दिशा निर्देशन में डॉक्टर कशीष मित्तल, डॉक्टर मुस्कान गोयल व डॉक्टर सार्थक महापात्रा ने भी इस क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कई राउंड हुए जिसमें पीजीआईएमएस रोहतक की टीम ने बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान जीएमसी अमृतसर की टीम को मिला और तीसरे स्थान पर जीएमसी चंडीगढ़ की टीम रही। डॉ अत्री ने बताया कि तीनों पीजी छात्रों को कुलपति डॉक्टर अनीता सक्सेना व कुलसचिव डॉक्टर एचके अग्रवाल ने अपनी शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें-गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हाेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश…

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular