Wednesday, May 1, 2024
Homeपंजाबदेखते ही देखते आईईएलटीएस सेंटर की दो मंजिला इमारत ढही

देखते ही देखते आईईएलटीएस सेंटर की दो मंजिला इमारत ढही

चंड़ीगढ़ : कस्बा चोहला साहिब में सरहाली रोड पर स्थित ब्लैक स्टोन एकेडमी (आईईएलटीएस) सेंटर की इमारत देखते ही देखते ढह गई। जानकारी के मुताबिक यह इमारत आज शाम करीब 4.30 बजे गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसी बिल्डिंग में स्थित ब्लैक स्टोन एकेडमी नामक आईईएलटीएस सेंटर चलता है।

जिसमें प्रतिदिन 45 से 50 छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और आज करीब 4 बजे जब वे इस केंद्र को बंद करके चले गए तो, 20-25 मिनट बाद इस दो मंजिला भवन की दीवारें दरकने लगीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तुरंत इमारत के मालिक को दीवारों में दरार की सूचना दी, जब इमारत के मालिक कुलवंत रॉय और उनके बेटे जगदीप नायर वहां पहुंचे, तो पूरी इमारत ढह गई।

क्या आपको मालूम है कि करेले की पत्तियों को उबालकर पीने से क्या होता है? आईए जानते हैं

बिल्डिंग के मालिक जगदीप कुमार ने अपने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरदेव सिंह जो उनकी जगह पर नई बिल्डिंग बनाने के लिए नींव खोद रहा था, वह हमारी दीवार के पास था, जिससे उनकी बिल्डिंग कमजोर हो गई और इसी वजह से उनकी बिल्डिंग ढह गई।

उधर, नई बिल्डिंग बना रहे गुरदेव सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह अभी अपनी जमीन में छोटी सी नींव खोद रहे थे और आज सरिया बांधने का काम कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि बिल्डिंग गिर गई। उन्होंने कहा कि हम पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं जबकि इना ने भवन निर्माण में जिस सामग्री का इस्तेमाल किया उसकी जांच होनी चाहिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular