Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणासोनीपतखेलते खेलते पानी के टैंक में डूबे दो मासूम, नहीं लगा हुआ...

खेलते खेलते पानी के टैंक में डूबे दो मासूम, नहीं लगा हुआ था ढक्क्न

गोहाना। सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव भावड़ में उस समय हड़कंप मच गया जब घर में पानी स्टोरेज टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दो घंटे तक जब बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो स्वजन ने उनकी तलाश की। टैंक के पास चप्पल नजर आने पर स्वजन वहां पहुंचे तो दोनों बच्चे उसके अंदर डूबे मिले। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। दोनों मृतक बच्चों में एक बच्ची की उम्र सात साल है और दूसरे बच्चे की तीन साल।

गांव भावड़ निवासी नवीन ने अपने घर के अंदर पानी का टैंक बनवा रखा है। टैंक करीब पांच फीट गहरा है और उस पर स्लैब डाला गया है। हालांकि अभी ढक्कन नहीं लगाया गया था। नवीन की बहन पिंकी गांव गंगाना में शादीशुदा है। स्कूलों की छुट्टी होने के चलते पिंकी अपनी सात साल की बेटी रितिका को लेकर गांव भावड़ आ गई।

नवीन का तीन वर्षीय बेटा शुभम और रितिका घर के आंगन में खेल रहे थे। नवीन और परिवार के अन्य सदस्य काम में व्यस्त थे। दोनों बच्चे खेलते हुए टैंक के पास चले गए और दोनों टैंक में डूब गए। करीब दो-ढाई घंटे तक जब परिवार के सदस्यों को बच्चे नजर नहीं आए तो उनकी चिंता बढ़ गई। उन्होंने आसपास तलाशा, लेकिन पता नहीं चला।

इसके बाद परिजनों ने टैंक में उनकी चप्पल देखी। जब टैंक में उतर कर देखे तो रितिका का शव एक कोने में और शुभम पानी के अंदर मिला। परिजनों ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular