Saturday, October 19, 2024
Homeपंजाबपंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव के सामने भिड़े कांग्रेस के दो गुट, माहौल...

पंजाब प्रभारी देवेन्द्र यादव के सामने भिड़े कांग्रेस के दो गुट, माहौल गरमाया

देश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की हर पार्टी अपनी जीत की रणनीति तैयार कर रही है। इसी के तहत कांग्रेस पार्टी ने देवेंद्र यादव को पंजाब प्रभारी नियुक्त किया है। जिसके चलते वे मिशन 2024 की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं।

इसी के तहत आज हलकौर बलाचौर में पंजाब लोकसभा प्रभारी श्री आनंदपुर साहिब के नेतृत्व में नवांशहर जिले की तीनों विधानसभाओं के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें सांसद मनीष तिवारी, पूर्व स्पीकर राणा केपी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस बीच ‘आप’ से गठबंधन को लेकर खुली चर्चा हुई तो मंच के पास मौजूद दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी देखने को मिली। इसी बीच ऐसा हुआ कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इस दौरान मंच पर खड़े पंजाब यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बरिंदर सिंह ढिल्लों भी नाराज दिखे।

मंच पर हालात देखकर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी देवेन्द्र यादव भी हैरान रह गए। वह सभी को ऐसा न करने का आदेश देते रहे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। ये झगड़ा मंच से बोलने को लेकर शुरू हुआ, जिसमें हिमांशु टंडन गुट ने सांसद मनीष तिवारी को टिकट न देने की मांग की। काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ता शांत हुए।

शीतलहर का प्रकोप, पंजाब-हरियाणा में रेड अलर्ट, हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की संभावना

लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी ने बोलते हुए कहा कि देश में जब भी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस एकजुट होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, केवल युवाओं का एक समूह है जो कभी-कभी सामने आ जाता है, लेकिन पार्टी में सब कुछ ठीक है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 जीतना बहुत जरूरी है, क्योंकि यह लोगों के अधिकार का मामला है. सांसद तिवारी ने ममता बनर्जी के बयान पर बोलते हुए कहा कि इस बार में सिर्फ इंडिया अलायंस कमेटी ही बयान दे सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular