Sunday, May 12, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत कार सवार युवकों ने बाइक...

रोहतक में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत कार सवार युवकों ने बाइक को मारी टक्कर, माँ बेटे की मौत

- Advertisment -

दोनों मृतकों की शिनाख्त सोनीपत के गांव धनाना निवासी 53 वर्षीय नीलम और 34 वर्षीय जीनत के रूप में हुई। दोनों माँ बेटा थे और रोहतक के मोखरा गांव में किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वहीं इस मामले की शिकायत सदर पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में बहुअकबरपुर रोड पर कल शाम दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत लापरवाही से कार चला रहे युवकों ने एक बाईक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक युवक और उसकी माँ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहगीर घायल हालत में मां-बेटे को रोहतक के निजी अस्पताल में लेकर आये। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों की शिनाख्त सोनीपत के गांव धनाना निवासी 53 वर्षीय नीलम और 34 वर्षीय जीनत के रूप में हुई। दोनों माँ बेटा थे और रोहतक के मोखरा गांव में किसी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। वहीं इस मामले की शिकायत सदर पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

जानकारी देते हुए मृतक का चचेरा भाई

मृतक के दोस्त मोखरा निवासी राजेश ने बताया कि वह जीनत की बाइक के पीछे-पीछे अपनी बाइक पर चल रहा था। रास्ते में बहुअकबरपुर गांव के पास राजस्थान नंबर की कार ने जीनत की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। कार से तीन युवक उतरे, जिन्होंने काफी ड्रिंक की हुई थी। उन्होंने अपने नाम जीत सिंह, छिन्दरपाल, इन्द्रजीत निवासी अनूपगढ़ (राजस्थान) बतलाया। फिर आपस में तीनों लड़कों ने भागने की योजना बनाई। ताकि पुलिस केस से बचा जा सके। वह कार को रुकवा कर राहगीर की सहायता से जीनत व उसकी मां को निजी अस्पताल ले आया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

अस्पताल के सामने इकट्ठा हुए परिजन और ग्रामीण

सोनीपत के गांव धनाना निवासी मृतक जीनत के चचेरे भाई सेवाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ताऊ जितेंद्र का लड़का करीब जीनत कोका कोला कंपनी में नौकरी करता था। उसका भाई जीनत शादीशुदा है और उसको 2 बच्चे 6 वर्षीय मनप्रीत व छोटा बेटा करीब 2 वर्षीय जीयांश हैं। शुक्रवार को जीनत अपनी मां नीलम के साथ रोहतक के गांव मोखरा में किसी दोस्त के घर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में बहु अकबरपुर के पास उनकी मोटरसाइकिल को कार ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनों मां-बेटे को गंभीर चोटें आई। दोनों को इलाज के लिए रोहतक के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जीनत के कम्पनी के लोग भी पहुंचे अस्पताल

सेवाराम ने बताया कि जब उसे हादसे की सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचा। घायलों को अस्पताल में पहुंचाने वाले राहगीरों ने बताया कि राजस्थान नंबर की कार को उसका चालक लापरवाही से चला रहा था। उसमे तीन युवक सवार थे और सभी ने शराब पी हुई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular