Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकपरिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए, रोहतक में...

परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए, रोहतक में 3 दिवसीय कैंप आज से शुरू

- Advertisment -

परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि सत्यापन के लिए दस्तावेज अपलोड, फेमिली आईडी, वोटर कार्ड मैपिंग, दिव्यांग सर्टिफिकेट अपलोड, सिंगल फेमिली आईडी अपलोड एवं आय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि ठीक करवाने के लिए जिला के सभी शहरों और गांवों में 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय कैंप लगाए जाएंगे।

- Advertisment -

रोहतक। परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में गलतियों को ठीक करवाने के लिए प्रशासन की ओर रोहतक में 3 दिवसीय कैंप लगाया गया है। इस दौरान जिले में 182 कैंप लगाये गए हैं। परिवार पहचान पत्र में जन्मतिथि सत्यापन के लिए दस्तावेज अपलोड, फेमिली आईडी, वोटर कार्ड मैपिंग, दिव्यांग सर्टिफिकेट अपलोड, सिंगल फेमिली आईडी अपलोड एवं आय के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि ठीक करवाने के लिए जिला के सभी शहरों और गांवों में 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय कैंप लगाए गए हैं।

शिविरों में आमजन पीपीपी में आई गलतियों को ठीक करवा सकेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कैंप चलेंगे। नगर निगम एरिया में 48 कैंप, रोहतक ब्लॉक में 43 कैंप, कलानौर नगर पालिका में 3, कलानौर ब्लॉक में 23 कैंप, महम नगर पालिका में 4 कैंप, महम ब्लॉक में 25 कैंप, लाखनमाजरा ब्लाक में 13 कैंप, सांपला नगर पालिका में 3 कैंप व सांपला ब्लाक में 20 कैंप लगाए जाएंगे। शिविर 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को भी लगेंगे। इस संबंध में पीपीपी के जिला मैनेजर सुमित कुमार ने बताया कि कैंप में जन्मतिथि सत्यापन के लिए दस्तावेज अपलोड, फेमिली आईडी, वोटर कार्ड मैपिंग, दिव्यांग सर्टिफिकेट अपलोड, सिंगल फेमिली आईडी अपलोड एवं आय के अलावा अन्य त्रुटि सुधार किए जाएंगे।

आज नगर निगम एरिया में इन जगहों पर लगेंगे कैंप

वाई – 1 में जीपीएस सैनिक कॉलोनी, जीएमएस लाल बहादुर शास्त्री नगर।
वाई – 2 में जीजीपीएस इंदिरा कॉलोनी नजदीक ओल्ड पुलिस चौकी।
वार्ड-3 में जीएमएसएसएसएस भिवानी रोड।
वार्ड-4 में जीपीएस हरिया गेट नजदीक ओल्ड सब्जी मंडी, जीपीएस कसाईयो वाला चौक।
वाई-5 में जीपीएस रैनकपुरा, जीपीएस कायस्थान, जीपीएस ब्राह्मण मंडी।
वाई-6 में जीजीपीएस हनुमान कॉलोनी, बीडी एंड बीओ ऑफिस।
वाई-7 में जीपीएस मॉडल प्राइमरी स्कूल नजदीक बाल भवन, जीएमएस मॉडल बीआरसी ऑफिस।
वार्ड-8 में जीएमएस डिस्ट्रिक्ट जेल सेक्टर-6 ।
वार्ड-9 में जीएमएस सेक्टर-2, 3 व 4, जीजीएसएसएस बोहर।
वाई-10 में जीएसएसएस बलियाणा, जीएचएस गढ़ी बोहर, जीएसएसएस खेड़ीसाध, जीएसएसएस पहरावर, जीपीएस कन्हेली।
वार्ड-11 में जीपीएस सेक्टर-1 दिल्ली रोड, जीएमएस सेक्टर-14।
वार्ड-12 में शहीद कैप्टन दीपक शर्मा जीजीएसएसएस मॉडल टाउन, जीएमएस मेडिकल कॉलेज।
वार्ड-13 में सीपीए ऑफिस नजदीक मानसरोवर पार्क।
वाई-14 में जीजीएसएसएस गांधी नगर।
वार्ड -15 में नगर निगम कार्यालय अंबेडकर चौक, ई दिशा सेकंड, डीसी ऑफिस।
वार्ड-16 में जीपीएस काठमंडी।
वार्ड -17 में जीजीएसएसएस हिसार रोड, जीपीएस हिसार रोड।
वार्ड -18 में जीएमएस जनता कॉलोनी, जीपीएस राजेंद्रा कॉलोनी।
वार्ड-19 में जीपीएस जनता कॉलोनी, जीपीएस शिवाजी कॉलोनी।
वार्ड-20 में जीएमएस कन्हेली।
वार्ड-21 में जीपीएस शुगर मिल।
वार्ड-22 में जीएसएसएस सुनारिया कला।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular