Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने घुसे तीन गिरफ्तार, नशे...

रोहतक की बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने घुसे तीन गिरफ्तार, नशे की लत के शिकार हैं आरोपी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने घुसे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों अदालत में पेश किया गया। वहीं मामले की गहनता से जांच की जा रही है। रोहतक सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवकों को आईडीसी फैक्ट्री में चोरी करते हुए काबू किया गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। काबू किए गए युवकों की पहचान गढ़ी मोहल्ला निवासी नवीन व अंबेडकर नगर निवासी देवेन्द्र के रूप में हुई। युनाईटिड इंजीनियरिंग फैक्ट्री 198 आईडीसी का प्रतिनिधि श्यामलाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि यह फैक्ट्री 2018 से बंद पड़ी है। 16 जनवरी को श्यमलाल फेक्ट्री में आया तो उसे दो युवक चोरी करते हुए मिले।

नशे के लिए की चोरी

मामले की जांच कर रहे मुख्य सिपाही सुनील ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वहीं आरोपियों से पूछताछ के अनुसार उनके एक अन्य साथी को भी किया गया। रोहतक के जैन जटी मोहल्ला निवासी आरोपी सागर उर्फ नीलकंठ को डेयरी मोहल्ला से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नशा करने के आदी है। इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular