Thursday, May 2, 2024
Homeटेक्नोलॉजीGoogle का ये फीचर होने वाला है खत्म लगेगा बड़ा झटका

Google का ये फीचर होने वाला है खत्म लगेगा बड़ा झटका

- Advertisment -
- Advertisment -

एक बार फिर से Google अपने फीचर्स में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के साथ ही ‘Nearby’ फीचर खत्म हो जायेगा। इससे कई लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है। तो आपको बता दें कि घबराने की कोई बात नहीं है दरअसल, कंपनी ने इस फीचर के नाम को बदलने का फैसला लिया है। अब Nearby फीचर का नाम बदलकर Quick Share हो जायेगा।

गूगल कंपनी का मानना है कि नए नाम की सहायता से यूजर्स इस फीचर के बारें में आसानी से समझ पायेंगे। जैसे ही आप अपना स्मार्टफोन अपडेट करेंगे तो Nearby फीचर अब Quick Share फीचर के नाम से दिखाई देगा। आमतौर पर ये फीचर फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए जाना जाता है। इसकी मदद से आप किसी डॉक्यूमेंट को भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन अब इसमें काफी बदलाव किए जा रहे हैं। दूसरी बार ऐसा हो रहा है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए करें लहसुन का सेवन

इससे पहले भी गूगल अपने इस शेयरिंग फीचर के नाम में बदलाव कर चुका है। गूगल को उम्मीद थी कि ये फीचर पॉपुलर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गूगल प्ले सर्विसेज ऐप के वर्जन 23.50.13 के नए अपडेट में इसकी जानकारी मिली है। इसमें Quick Share के नाम से ये फीचर दिया गया है।

फीचर के लोगो (Logo) में भी काफी बदलाव आया है। इसके डैशबोर्ड इंटरफेस, सेंडिंग स्क्रीन और क्विक सेटिंग में काफी बदलाव हुआ है। Samsung भी अपने स्मार्टफोन में इस नाम का इस्तेमाल करता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular