Thursday, May 9, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में दो दिन खुला रहेगा नगर निगम कार्यालय, शनिवार-रविवार की छुट्टी...

रोहतक में दो दिन खुला रहेगा नगर निगम कार्यालय, शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द

- Advertisment -

नगर निगम रोहतक में दो दिन खुलेंगे कार्यालय, शनिवार-रविवार को छुट्‌टी के दिन जमा होगा प्रॉपर्टी टैक्स, मिलेगी 15 प्रतिशत छूट, पोर्टल पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक का नगर निगम कार्यालय आज और रविवार को खुला रहेगा। नगर निगम रोहतक के आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार व रविवार को शहरवासी अपना संपत्ति कर जमा करवाकर 15 प्रतिशत तक छूट का लाभ ले पाएंगे। सरकार द्वारा दी जा रही छूट की अंतिम तिथि को देखते हुए आमजन के लिए प्रॉपर्टी टैक्स भरने व संपत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करवाने के लिए 30 व 31 को शनिवार व रविवार अवकाश के दिन भी नगर निगम कार्यालय खुला रहेगा। इस बारे अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके है कि आमजन को सरकार द्वारा दी विशेष छूट का लाभ अधिक से अधिक देने व संपत्ति कर जमा करवाने के लिए छुट्‌टी के दिन कार्य करें।

31 तक मिलेगी 15 प्रतिशत छूट

सरकार द्वारा 31 दिसम्बर तक वर्तमान वित्त वर्ष के सम्पत्ति कर पर 15 प्रतिशत की छूट व वर्ष 2010-11 से लेकर 2022-23 तक इस देरी फीस अर्थात 1.5 प्रतिशत ब्याज राशि/पिछले ब्याज पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। लेकिन यह छूट उन सम्पत्ति धारकों को दी जाएगी जो सम्पत्ति कर का बकाया भुगतान और बेबाकी प्रमाणपत्र प्रबंधन पद्वति पोर्टल पर अपनी संपत्ति की सूचना स्वतः प्रमाणित करते है और निर्धारण वर्ष 2023-24 तक अपने कुल सम्पत्ति कर के बकाया का भुगतान करते है।

पोर्टल पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगी

नगर निगम आयुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अतिरिक्त ऑनलाइन https://ulbhryndc.org/ वेबसाइट पर सम्पत्ति कर भरने पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते है। जो संपत्ति मालिक निर्धारित समय में अपना बकाया सम्पत्ति कर जमा नहीं करवाता है तो पॉलिसी के अनुसार उसे किसी प्रकार की छूट का लाभ नहीं दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular