Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकगाँव कारौर मे मोहित ह*त्या*कांड को अंजाम देने वाले ह*त्या*रे आये पुलिस...

गाँव कारौर मे मोहित ह*त्या*कांड को अंजाम देने वाले ह*त्या*रे आये पुलिस की गिरफ्त में, फौजी ढाबे पर भी की थी फायरिंग

- Advertisment -

गांव कारौर मे मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने का मामला, सीआईए स्टाफ-1 की टीम ने वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी जतिन को साथी सहित किया गिरफ्तार

- Advertisment -

रोहतक। गाँव कारौर मे मोहित हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी जतिन और उसके साथी को रोहतक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियो को आज पेश अदालत कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पहले भी हत्या में शामिल बाकि युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है। जतिन और उसका साथी फरार चल रहे थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जतिन ने पिछले हफ्ते फौजी ढाबे के मैनेजर पर भी फायरिंग की थी। फायरिंग करते हुए सीसीटीवी में भी दिखाई दिए थे।

उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश मलिक ने बताया कि 12 नवम्बर को दीवाली के दिन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कारोर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली लगने से मृत हुए युवक की पहचान मोहित पुत्र अजीत निवासी कारौर के रूप में हुई। मृतक युवक के पिता अजीत की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अजीत खेती बाड़ी का काम करता है। अजीत के पास दो बेटे हैं।

दीवाली के दिन दोपहर क़रीब 1 बजे मोहित बाइक से खेत में गया हुआ था। अजीत ने मोहित को घर के काम से वापिस घर बुला लिया। मोहित जब खेत से वापस आ रहा था तो वह गॉव में कुम्हारो वाली गली के पास पहुंचा तो जतिन, कपिल, पुलकित व अन्य युवक अपने हाथों में पिस्तौलों के साथ आये। जतिन व उसके साथियों ने पीछे से मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मोहित अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो युवकों ने पीछा कर मोहित पर कई फ़ायर किए। अजित व अनिकेत मोहित को बचाने के लिए भागे तो युवकों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। मोहित के गिरने के बाद युवकों ने काफ़ी फ़ायर किए और मौक़े से फ़रार हो गए। गोली लगने के कारण मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री हिमांशु गर्ग ने मामले की जांच के लिए सीआईए-1 व सीआईए-2 स्टाफ की अलग अलग टीमों का गठन किया गया। प्रभारी सीआईए स्टाफ-1 निरीक्षक कुलदीप सिंह को वारदात में शामिल रहे जतिन व उसके साथी बारे पुख्ता सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ की टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम ने मानेसर, गुरुग्राम से आरोपी जतिन व सोनू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इससे पहले 18 नवंबर को सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे आरोपी प्रशांत उर्फ अंशुल निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद व रोहित उर्फ मोटा निवासी गांव टिटौली रोहतक को गिरफ्तार किया गया था। दोनो आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बन्द है।

दो परिवारों में चली आ रही है सालों से दुश्मनी

बता दें गॉव कारोर में कई सालों से दो परिवारों के बीच दुश्मनी चली आ रही है। दुश्मनी के कारण दोनों पक्षों के कई लोगों की हत्या हो चुकी है। साल 2013 में जतिन के पिता श्रीभगवान की दुलिना, झज्जर के पास पुलिस कस्टडी में हत्या हुई थी। साल 2018 में जतिन के चाचा आनंद निवासी कारोर की हत्या हुई थी। आनन्द की हत्या में मोहित निवासी कारोर भी गिरफ्तार हुए था। मोहित पर आनंद की रैकी करने का आरोप था। जिसका बदल लेते हुए जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

जतिन का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जतिन के खिलाफ मार्च 2022 में थाना शिवाजी कालोनी रोहतक में स्नैचिंग व मारपीट के दो मामलें दर्ज है जिनमें जतिन गिरफ्तार हो चुका है। उक्त मामलें में गिरफ्तार होकर जतिन फरीदाबाद में बोस्टल जेल में रहा है। फरीदाबाद में बोस्टल जेल में जतिन की मुलाकात प्रशांत उर्फ अंशुल से हुई जो स्नैचिंग के एक मामलें में जेल में बन्द था। जतिन व प्रशांत उर्फ अंशुल ने जमानत पर आने के बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से एक-दूसरे से संपर्क किया। प्रशांत उर्फ अंशुल कई बार जतिन के पास घर पर मिलने आया तथा कई दिनों तक उसके घर पर भी रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुए तीनो बदमाश

जतिन अपने पिता की हत्या होने के बाद कई सालों तक गांव टिटौली में अपने मामा के घर रहा है। जहां उसकी दोस्ती गांव टिटौली के रहने वाले रोहित उर्फ मोटा पुत्र प्रवेश व सोनू उर्फ भोला के साथ हो गई। रोहित उर्फ मोटा का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है जो सन् 2021 में मारपीट के एक मामलें में गिरफ्तार हो चुका है। जो बाद में अदालत द्वारा बरी हो चुका है।

जेल से बाहर आने के बाद आरोपी जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पिता व चाचा आनन्द की हत्या का बदला लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाना शुरू कर दिया। जतिन ने दीपावली से एक दिन पहले जतिन ने अपने साथियों को कारौर स्थित अपने घर बुला लिया तथा मोहित की हत्या करने की वारदात का प्लानिंग की। अगले दिन जतिन व उसके साथी सुबह से ही मोहित की तलाश में गांव में घूम रहे थे। दोपहर को जैसे ही मोहित मोटरसाईकिल पर दिखाई दिया तो जतिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोहित पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गए।

फायरिंग करते हुए युवक

आरोपी जतिन ने अपने साथी कपिल व सोनू के साथ मिलकर 20 दिसंबर को गांधरा मोड स्थित फौजी ढाबा पर भी गोलियां चलाई थी। जिस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ थाना सांपला में मामला दर्ज है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular